Hindi

भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च

Hindi

भारत के इन जगहों को किया गया इस साल सबसे ज्यादा गूगल

हर साल गूगल लिस्ट जारी करता है कि सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है, जिसमें ट्रेवलर्स के सेक्शन में भारत के 4 जगहों को सबसे ज्यादा गूगल किया गया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Image credits: gemini
Hindi

महाकुंभ मेला 2025

हर 12 साल में होने वाला महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में भव्य स्तर पर आयोजित हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़, स्नान, संतो का अखाड़ा और लाइव कवरेज ने इसे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

Image credits: gemini
Hindi

पॉन्डिचेरी

2025 में पॉन्डिचेरी सोलो ट्रैवलर्स, कपल्स और वर्केशन प्लानर्स की पहली पसंद बना। इसके कारण फ्रेंच आर्किटेक्चर, ऑरोविले का मेडिटेशन सेंटर, सस्ते कैफे, क्लीन बीच और आसान एक्सेस हुआ। 

Image credits: gemini
Hindi

सोमनाथ

सोमनाथ मंदिर के नए कॉरिडोर, लाइट & साउंड शो, चार-धाम जैसा अनुभव और गुजरात में लगातार बढ़ती श्रद्धा के कारण यह 2025 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए पवित्र स्थानों में शामिल रहा।  

Image credits: gemini
Hindi

कश्मीर

2025 में आतंकी हमला और रिकॉर्ड ब्रेकिंग बर्फबारी, गुलमर्ग की स्कीइंग, सोनमर्ग के स्नो पॉइंट, फिल्म शूटिंग और ट्रैवल इंफ्रा के कारण कश्मीर टॉप-विंटर सर्च बना। 

Image credits: gemini

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू

उदयपुर की 6 लग्जरी प्लेस जहां Romance+Royalty का होता है ग्रैंड मिलन!

बेंगलुरू में कर रहे हैं जॉब तो इन 6 प्लेस को जरूर करें एक्सप्लोर, मिलेगा खूब सुकून

ट्रैवल में 2 साल के बच्चे के लिए 6 चीजें जरूर करें पैक, नहीं होगी पूरे रास्ते परेशानी