Hindi

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू

Hindi

सन सेट व्यू पॉइंट

ओम बीच और हाफ मून बीच पर शाम का नारंगी-सुनहरा आसमान गोकार्ण का बेस्ट पल होता है। फोटो, रील्स और ट्रैवल मोमेंट के लिए यह मस्ट गोइंग स्पॉट है।

Image credits: Instgram travloger.in
Hindi

होन्नावर बैकवाटर्स में बोटिंग

शांत और पन्ना जैसी हरियाली वाले बैकवॉटर में मंगलुरु-शैली की बोटिंग का अलग ही मजा है। मैंग्रोव टनल, किंगफिशर बर्ड और ग्लासी वॉटर फोटोशूट के लिए ये लोकेशन परफेक्ट है।

Image credits: Instgram travloger.in
Hindi

याना गुफा

घने जंगलों के बीच 3–4 किलोमीटर की आसान हाइक आपको करस्ट रॉक्स वाली Yana Caves तक ले जाएगी। यहां की शांति, हवा और नेचुरल बनावट एक एडवेंचर फिल्म जैसा एक्सपीरियंस।

Image credits: Instgram travloger.in
Hindi

स्कूबा डाइविंग

नेत्रानी आइलेंड के पास स्कूबा डाइविंग गोकार्ण का सबसे बड़ा अट्रैक्शन है। क्रिस्टल-क्लियर वॉटर में कोरल रीफ, रंग-बिरंगी मछलियां और अंडरवॉटर साइलेंस, एक मेमोरेबल एक्सपीरियंस होगा।

Image credits: Instgram travloger.in
Hindi

ओम बीच रिलैक्स टाइम

गोकार्ण के बीच कम भीड़ और ज्यादा वाइब्स वाले हैं। यहां कैफे, बीच योगा और मॉर्निंग वॉक आपको बिल्कुल ही दूसरी दुनिया में ले जाते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

लोकल स्टाइल में मंदिर और मार्केट घूमें

महाबलेश्वर मंदिर, स्ट्रीट शॉपिंग और लोकल फूड, खासकर मसाला डोसा, लेमन राइस, फिल्टर कॉफी, गोकार्ण में जरूर ट्राई करें, ये आपका मेमोरेबल एक्सपीरियंस होगा।

Image credits: gemini

उदयपुर की 6 लग्जरी प्लेस जहां Romance+Royalty का होता है ग्रैंड मिलन!

बेंगलुरू में कर रहे हैं जॉब तो इन 6 प्लेस को जरूर करें एक्सप्लोर, मिलेगा खूब सुकून

ट्रैवल में 2 साल के बच्चे के लिए 6 चीजें जरूर करें पैक, नहीं होगी पूरे रास्ते परेशानी

IRCTC के साथ बालाजी और वेल्लोर गोल्डन टेम्पल दर्शन, अब ₹19250 में