Hindi

उदयपुर की 6 लग्जरी प्लेस जहां Romance+Royalty का होता है ग्रैंड मिलन!

Hindi

ट्राइडेंट & फतेहगढ़ पैलेस

ये वेन्यू हेरिटेड + मॉडर्न लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देते हैं। बजट थोड़ा कम हो लेकिन रॉयल वाइब चाहिए तो ये बेस्ट वेडिंग लोकेशन माने जाते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

रामबाग पैलेस / जगमंदिर आइलैंड पैलेस

जगमंदिर का फ्लोटिंग पैलेस वाइब शादी को एकदम फेयरीटेल जैसा बनाता है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और रीच फैमली की ड्रीम वेडिंग लोकेशन है।

Image credits: gemini
Hindi

द ओबेरॉय उदयविलास

यह दुनिया के सबसे महंगे शादी वेन्यू में गिना जाता है। झील, फाउंटेन, डोम्स और एलिफेंट पाथ एंट्री, सब मिलकर इसे रॉयल वेडिंग का ड्रीम डेस्टिनेशन बनाते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

द लीला पैलेस

पिछोला झील के बीचों-बीच बना यह महल 5-स्टार लग्जरी वेडिंग्स की पहली पसंद है। बोट से ब्राइड या बारात एंट्री यहां की सबसे आइकॉनिक खासियत है।

Image credits: gemini
Hindi

ताज फतेह प्रकाश पैलेस

सिटी पैलेस का हिस्सा यह जगह सबसे  ज्यादा हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेमस है। महंगी क्रिस्टल गैलरी और झील के सामने मंडप- पूरी शादी को एक शाही स्पर्श देती है।

Image credits: gemini
Hindi

सिटी पैलेस

उदयपुर का सबसे प्रीमियम और ग्रैंड वेडिंग वेन्यू। यहां शादी करना मतलब राजा-महाराजाओं जैसा राजसी अनुभव पाना। यहां की झील किनारे बारात एंट्री और लाइटिंग किसी फिल्मी सेट से कम नहीं है।

Image credits: gemini

बेंगलुरू में कर रहे हैं जॉब तो इन 6 प्लेस को जरूर करें एक्सप्लोर, मिलेगा खूब सुकून

ट्रैवल में 2 साल के बच्चे के लिए 6 चीजें जरूर करें पैक, नहीं होगी पूरे रास्ते परेशानी

IRCTC के साथ बालाजी और वेल्लोर गोल्डन टेम्पल दर्शन, अब ₹19250 में

4 दिन के लिए घूम आएं गुजरात के चार शहर, IRCTC लाया है सबसे सस्ता ऑफर