अंडमान 2025 में सबसे ज्यादा वायरल, कम किराए की फ्लाइट + बजट पैकेज के कारण स्कूबा हॉटस्पॉट बना रहा, जहां आपको भी जाना है, तो दिसंबर में करें प्लान।
कूर्ग की खूबसूरती अब तक इंस्टा रील में ही देख रहे हैं, तो यहां की कॉफी एस्टेट टूर, नेचर ट्रेल, वॉटरफॉल्स, कम बजट में नेचर एक्सपीरियंस लेने पहुंचे दिसंबर में।
उदयपुर इस साल 2025 में ट्रेवल लवर का पसंदिदा स्पॉट बना रहा। यहां की झीलें, सूर्यास्त बोटिंग, बजट होटेल्स, कपल ट्रिप्स में सबसे ज्यादा बुक्ड।
गोवा जाने का बजट नहीं है तो दिसंबर में कम भीड़ वाले बीच, ट्रेकिंग, स्कूबा और सस्ते स्टे, गोवा का बजट-कॉपी एक्सपीरियंस लेना है तो पहुंचे गोकर्ण।
फ्रेंच स्ट्रीट, बाइक राइड, बीच और सस्ते कैफे, वीकेंड गेटअवे के लिए बेस्ट ऑप्शन है। बजट में फॉरेन लोकेशन का मजा लेना है, तो पहुंचे पांडिचेरी की खूबसूरत स्ट्रीट।
ट्रेकिंग, तिब्बती मार्केट, धौलाधार व्यू, सोलो ट्रैवलर्स के लिए फेवरेट जगह हो सकती है। यहां की खूबसूरती और व्यू के चर्चे सालभर इंस्टा रील में छाए रहे।
क्लिफ व्यू, सस्ते सी-फेसिंग हॉस्टल, योगा और आयुर्वेद मसाज के साथ कम बजट में फॉरेन वाइब्स चाहिए तो आप वर्कला की खूबसूरती देखने इस दिसंबर जरूर पहुंचें।।
हेरिटेज फोर्ट, लोकल मार्केट और बजट स्टे, फैमिली और कपल दोनों के लिए सुपर सेफ चॉइस है। 2025 ही नहीं ये हर साल टूरिस्ट की फेवरेट डेस्टीनेशन होती है।
कम भीड़, सस्ते हॉस्टल, बीच शैक और स्कूटी टूर के लिए फेमस गोवा सस्ते में बीच वेकेशन का बेस्ट कॉम्बो है। सर्दियों में ये ट्रेवल लवर का फेवरेट डेस्टीनेशन होता है।
रिवर राफ्टिंग, योगा रिट्रीट, घाट वॉक और सस्ते कैफे, के कारण ऋषिकेश यंग ट्रैवलर्स की पहली पसंद बनी हुई है। अगर आपको भी बजट में कहीं जाना है, इसलिए ऋषिकेश जाएं।