Hindi

2025 की सबसे हॉट ट्रैवल लिस्ट: ये 10 बजट ट्रिप हुईं धड़ाधड़ फुल बुक!

Hindi

अंडमान

अंडमान 2025 में सबसे ज्यादा वायरल, कम किराए की फ्लाइट + बजट पैकेज के कारण स्कूबा हॉटस्पॉट बना रहा, जहां आपको भी जाना है, तो दिसंबर में करें प्लान।

Image credits: gemini
Hindi

कूर्ग

कूर्ग की खूबसूरती अब तक इंस्टा रील में ही देख रहे हैं, तो यहां की कॉफी एस्टेट टूर, नेचर ट्रेल, वॉटरफॉल्स, कम बजट में नेचर एक्सपीरियंस लेने पहुंचे दिसंबर में।

Image credits: gemini
Hindi

उदयपुर

उदयपुर इस साल 2025 में ट्रेवल लवर का पसंदिदा स्पॉट बना रहा। यहां की झीलें, सूर्यास्त बोटिंग, बजट होटेल्स, कपल ट्रिप्स में सबसे ज्यादा बुक्ड।

Image credits: gemini
Hindi

गोकर्ण

गोवा जाने का बजट नहीं है तो दिसंबर में कम भीड़ वाले बीच, ट्रेकिंग, स्कूबा और सस्ते स्टे, गोवा का बजट-कॉपी एक्सपीरियंस लेना है तो पहुंचे गोकर्ण।

Image credits: gemini
Hindi

पांडिचेरी

फ्रेंच स्ट्रीट, बाइक राइड, बीच और सस्ते कैफे, वीकेंड गेटअवे के लिए बेस्ट ऑप्शन है। बजट में फॉरेन लोकेशन का मजा लेना है, तो पहुंचे पांडिचेरी की खूबसूरत स्ट्रीट।

Image credits: gemini
Hindi

मैक्लोडगंज

ट्रेकिंग, तिब्बती मार्केट, धौलाधार व्यू, सोलो ट्रैवलर्स के लिए फेवरेट जगह हो सकती है। यहां की खूबसूरती और व्यू के चर्चे सालभर इंस्टा रील में छाए रहे।

Image credits: Instagram
Hindi

वर्कला

क्लिफ व्यू, सस्ते सी-फेसिंग हॉस्टल, योगा और आयुर्वेद मसाज के साथ कम बजट में फॉरेन वाइब्स चाहिए तो आप वर्कला की खूबसूरती देखने इस दिसंबर जरूर पहुंचें।।

Image credits: gemini
Hindi

जयपुर

हेरिटेज फोर्ट, लोकल मार्केट और बजट स्टे, फैमिली और कपल दोनों के लिए सुपर सेफ चॉइस है। 2025 ही नहीं ये हर साल टूरिस्ट की फेवरेट डेस्टीनेशन होती है।

Image credits: gemini
Hindi

गोवा

कम भीड़, सस्ते हॉस्टल, बीच शैक और स्कूटी टूर के लिए फेमस गोवा सस्ते में बीच वेकेशन का बेस्ट कॉम्बो है। सर्दियों में ये ट्रेवल लवर का फेवरेट डेस्टीनेशन होता है।

Image credits: gemini
Hindi

ऋषिकेश

रिवर राफ्टिंग, योगा रिट्रीट, घाट वॉक और सस्ते कैफे, के कारण ऋषिकेश यंग ट्रैवलर्स की पहली पसंद बनी हुई है। अगर आपको भी बजट में कहीं जाना है, इसलिए ऋषिकेश जाएं।

Image credits: gemini

Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?

भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च

एक डेस्टिनेशन, चार एक्सपीरियंस, कर्नाटक के इस जगह मिलेगा अनोखा व्यू

उदयपुर की 6 लग्जरी प्लेस जहां Romance+Royalty का होता है ग्रैंड मिलन!