Hindi

साल 2026 के पहले दिन भारत में सबसे पहले कहां होगा सूर्योदय?

Hindi

नए साल 2026 में भारत में सबसे पहले सूरज कहां उगेगा?

जब पूरा देश नए साल 2026 का जश्न मनाएगा, तब 1 जनवरी को भारत में नए साल के पहले दिन की सबसे पहली सूरज की किरणें अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में दिखाई देंगी।

Image credits: Getty
Hindi

सूरज की पहली किरण डोंग गांव में सबसे पहले क्यों पहुंचती है?

डोंग गांव सबसे पूर्वी इलाका है। भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां सूरज की पहली किरण देश के बाकी हिस्सों से पहले पहुंचती है। हर साल 1 जनवरी को भारत में सबसे पहले सूर्योदय यहीं होता है।

Image credits: Getty
Hindi

डोंग गांव में देश के बाकी शहरों से कितना पहले होता है सूर्योदय?

दिल्ली, मुंबई या अन्य बड़े शहरों की तुलना में डोंग में सूर्योदय करीब 70 से 80 मिनट पहले हो जाता है। नए साल के मौके पर यहां सूरज उगते देखना लोगों के लिए एक खास अनुभव होता है।

Image credits: Getty
Hindi

नए साल के स्वागत के लिए डोंग गांव में पहली बार सनराइज फेस्टिवल

नए साल पर सूरज की पहली किरण के स्वागत के लिए डोंग में पहली बार सनराइज फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। यह फेस्टिवल सोमवार 29 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 2 जनवरी 2026 तक चलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

डोंग गांव में पर्यटकों के लिए लगाए गए हैं कैंप

पर्यटकों के लिए डोंग में कैंप लगाए गए हैं। लोग वॉलिंग गांव में भी रुक सकते हैं। सूर्योदय देखने के लिए रात में ही वॉलिंग से निकलना पड़ता है। डोंग पहुंचने में करीब 3 घंटे लगते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डोंग गांव में 1 जनवरी 2026 को कितने बजे होगा सूर्योंदय?

यहां सुबह करीब 4:30 बजे आसमान में हल्की लालिमा दिखने लगती है। 1 जनवरी 2026 को सुबह 5:33 बजे सूर्योदय होगा।

Image credits: Getty

New Year 2026: दिल्ली-NCR में यहां होता है सबसे धमाकेदार पार्टी सीन

टेंशन छोड़ो, ट्रॉपीकल सोचो: 6 इको-रिसॉर्ट जो 2026 की करे मजेदार शुरुआत

New Year में नहीं सताएगा अकेलापन, दोस्तों के संग घूम आएं ये 5 जगह

2026 में होंगे 9 लॉन्ग वीकेंड, प्री-बुकिंग कर पाएं सस्ते टिकट+होटल