Hindi

ये हैं दुनिया की 5 सबसे टफ डिग्रियां! एग्जाम पास करना भी मुश्किल

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग एक कठिन कोर्स है, जिसमें कैलकुलस, ट्रिग्नोमेट्री और अल्जेब्रा जैसे गणित के नियम सीखने होते हैं।

Hindi

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में तकनीक की मदद से ऐसी डिवाइसेज बनाई जाती हैं जो इंसानी स्वास्थ्य में मदद करती हैं, जैसे पेसमेकर और 3D प्रिंटेड ऑर्गन।

Image credits: social media
Hindi

CA की पढ़ाई

CA की पढ़ाई में सिर्फ थ्योरी नहीं, बल्कि एक्स्ट्रा ट्रेनिंग भी ज़रूरी होती है। इसे पूरा करने में आमतौर पर 3 साल लगते हैं, लेकिन कई बार समय और बढ़ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

MBBS की पढ़ाई

डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले MBBS की पढ़ाई करनी होती है, जो खुद में ही काफी चुनौतीपूर्ण होती है।

Image credits: social media
Hindi

लॉ की पढ़ाई

एलएलबी में छात्रों को संवैधानिक से लेकर आपराधिक कानून तक कई नियमों की गहरी समझ बनानी होती है। अंग्रेज़ी में स्टडी मैटेरियल होने से यह और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Image credits: social media

दिल्ली एयरपोर्ट एडवाइजरी, उड़ानों में देरी...जानें ऐसे में क्या करें?

कौन है याकूब तुसी? जिन्होंने औरंगजेब की कब्र को लेकर UN को लिखी चिट्ठी

Navodaya School से भी बेहतर है ये स्कूल, एडमिशन लेने के बाद करियर होगा सेट

2 दिन में घूमें हरिद्वार और ऋषिकेश की ये 5 शानदार जगहें