Hindi

2 लाख की 2 गन, नहीं कोई कार, जानें कितनी है असदुद्दीन ओवैसी की संपत्ति

Hindi

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से किया नामांकन

तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा सीट से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नामांकन दाखिल किया है। उनका मुकाबला भाजपा की माधवी लता से है।

Image credits: X- AIMIM
Hindi

असदुद्दीन ओवैसी के पास है पिस्टल और राइफल

चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। उनके पास एक-एक लाख रुपए की दो गन (एक पिस्टल और एक राइफल) है।

Image credits: X- AIMIM
Hindi

असदुद्दीन ओवैसी को पिछले साल हुई 22.03 लाख रुपए आमदनी

ओवैसी ने बताया है कि उन्हें 2022-23 में 22.03 लाख रुपए, 2021-22 में 24.96 लाख रुपए, 2020-21 में 24.84 लाख रुपए, 2019-20 में 35.30 लाख रुपए और 2018-19 में 13.21 लाख रुपए आमदनी हुई।

Image credits: X- AIMIM
Hindi

असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लंबित हैं 5 मामले

असदुद्दीन ओवैसी ने बताया है कि उनके खिलाफ पांच मामले लंबित हैं। ये मामले यूपी, तेलंगाना, बिहार और महाराष्ट्र के लोअर कोर्ट में चल रहे हैं।

Image credits: X- AIMIM
Hindi

असदुद्दीन ओवैसी की पत्नी के पास हैं 14.41 लाख के गहने

असदुद्दीन के पास दो लाख रुपए नकद हैं। उनकी पत्नी फरहीन ओवैसी के पास 50 हजार रुपए नकद हैं। असदुद्दीन के पास कोई गहना नहीं है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 14.41 लाख के सोने के गहने हैं।

Image credits: X- AIMIM
Hindi

असदुद्दीन ओवैसी के पास है 2.80 करोड़ रुपए की चल संपत्ति

असदुद्दीन ओवैसी के पास 2.80 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी के पास 15.71 लाख रुपए की चल संपत्ति है।

Image credits: X- AIMIM
Hindi

असदुद्दीन ओवैसी के पास है 16.01 करोड़ की अचल संपत्ति

असदुद्दीन ओवैसी के पास खेती की जमीन नहीं है। उनके पास गैर कृषि जमीन भी नहीं है। असदुद्दीन के पास 16.01 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी के पास 4.90 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।

Image credits: X- AIMIM
Hindi

असदुद्दीन ओवैसी पर है 4.30 करोड़ रुपए कर्ज

असदुद्दीन ओवैसी पर 4.30 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी पर 2.75 करोड़ रुपए की देनदारी है।

Image credits: X- AIMIM
Hindi

ओवैसी ने लंदन से की है L.L.B. की पढ़ाई

असदुद्दीन ओवैसी ने लंदन के Lincolns Inn से Bar-At-Law, L.L.B. की पढ़ाई की है।

Image Credits: X- AIMIM