क्या है AMU का इतिहास, SC ने क्यों पलटा फैसला, जानें 10 फैक्ट
National Nov 08 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Getty
Hindi
1920 में हुई स्थापना
मुस्लिमों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सर सैयद अहमद खान के विजन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की स्थापना की गई थी।
Image credits: Getty
Hindi
Residential Campus ( आवासीय परिसर )
AMU 467.6 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इसी परिसर में हॉस्टल बनाया गया है, छात्रों के अलावा यूनिवर्सिटी में कर्मचारी रहते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
Diverse Courses ( विविध पाठ्यक्रम )
AMU में इंजीनियरिंग, humanities और मेडीकल साइंस सहित 13 संकायों में 300 से ज्यादा कोर्स के लिए डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
International Collaborations
ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज ( Oxford and Cambridge) जैसे दुनिया की नामचीन यूनिवर्सिटी अलीगढ़ विवि के साथ सहयोग करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
Large Student Body ( विशाल स्टूडेंट ग्रुप )
एएमयू में तकरीबन 39,367 छात्रों का रजिस्टर्ड हैं। यहां विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने वाले सैकड़ों चात्र हमेशा मौजूद रहते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मान्यता
विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा 'ए+' ग्रेड से मान्यता मिली हुई है। ये यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
Historical Significance( ऐतिहासिक महत्व )
अलीगढ़ विश्वविद्यालय की शुरुआत 1875 में मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज ( Muhammadan Anglo-Oriental ) के रूप में शुरू हुआ, फिर साल 1920 में विश्वविद्यालय के रूप में बदल दिया गया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
Cultural Hub ( कल्चरल एक्टिविटी )
AMU में सालाना बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक्टिविटी को होस्ट करता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
Research Focus ( रिसर्च पर फोकस )
AMU रिसर्च बेस्ड एजुकेशन पर जोर देता है, हर डिपार्टमेंट में पीएचडी के छात्र मौजूद रहते हैं। एएमयू ने पॉलिटिक्स, साइंस, लिटरेचर के विद्वान छात्र पढ़कर सामाज में सेवाएं दे रहे हैं।