Hindi

Lawrence Bishnoi को चुनौती ? Sidhu Moosewala का भाई पगड़ी पहन तैयार

Hindi

बलकौर सिंह, चरण कौर बने मां-पिता

सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने मार्च 2024 में बेबी बॉय का वेलकम किया था।

Image credits: @sardarbalkaursidhu
Hindi

सोशल मीडिया पर दिखाया शुभदीप का चेहरा

शुभदीप के जन्म के 8 महीने बाद सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने उनके छोटे भाई शुभदीप का चेहरा उजागर किया है।

Image credits: @sardarbalkaursidhu
Hindi

मूसेवाला की फैमिली में लौंटी खुशियां

शुभदीप के जन्म पर मूसेवाला की फैमिली में जमकर जश्न मनाया गया था। इस दौरान सिंगर के सपोर्टस ने खूब आतिशबाजी की थी। 

Image credits: @sardarbalkaursidhu
Hindi

8 महीने का हो गया शुभदीप

सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने इस साल मार्च में एक बच्चे को जन्म दिया था। वह नवजात को चम्मच से दूध पिलाते नजर आए थे।

Image credits: @sardarbalkaursidhu
Hindi

माता-पिता ने छोटे भाई को भी दिया वही नाम

मूसेवाला का पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, उनके छोटे भाई को मां-बाप ने वही नाम दिया है।

Image credits: @sardarbalkaursidhu
Hindi

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सोशल मीडिया पर दी थी खुशखबरी

बलकौर सिंह ने फेसबुक पर अपनी पत्नी चरण कौर की प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि वह 58 वर्ष की हैं और आईवीएफ के जरिए उनकी पत्नी गर्भवती हुईं।

Image credits: @sardarbalkaursidhu
Hindi

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

बता दें कि पंजाब इंडस्ट्री के टॉप सिंगर सिद्धू मूसेवाला की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले के जवाहर के गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Image credits: @sardarbalkaursidhu
Hindi

विक्की मिद्दूखेड़ा का बदला लेने हुआ मूसेवाला का मर्डर

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अहम सहयोगी गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते कहा थी कि उन्होंने विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला ले लिया है।

Image credits: Our own
Hindi

बिश्नोई गैंग से नहीं डरती मूसेवाला की फैमिली

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बीच सिद्धू मूसेवाला की फैमिली ने दिखाया है कि उन्हें बिश्नोई का कोई खौफ नहींं है।  

Image credits: Social Media

धारा 370 से ज्यादा खतरनाक 371 ? इस प्रदेश में नहीं चलता SC का आदेश

कश्मीर में दहशतगर्दों पर काल बनीं सेना: 36 घंटों में 3 आतंकी ढेर

Lawrence Bishnoi: कितनी थी लॉरेंस की पहली फिरौती, जानें किससे वसूली

नरेंद्र मोदी से कब मिले थे अमित शाह, जानें इनकी 10 खास बातें