NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या करवाने के बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस वक्त काफी चर्चा में है।
2021 में बनी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की 300 से ज्यादा पेज की रिपोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई का पूरा कबूलनामा है, जिसमें उसने अपने कई सीक्रेट्स बताए हैं।
इस रिपोर्ट में अपराध की दुनिया में लॉरेंस की एंट्री से लेकर जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को धमकाने के अलावा कनाडा और थाइलैंड से गैंग ऑपरेट करने तक का जिक्र है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस ने 2020 में बीकानेर के रहने वाले जुगल राठी पर फायरिंग कराई थी। इससे उसने 2 करोड़ रुपए की फिरौती वसूली थी।
इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने नवंबर, 2020 में एलडी मित्तल पर फायरिंग करवाके 5 करोड़ रुपए की फिरौती वसूली थी। इस तरह बड़ी-बड़ी फिरौतियों से विदेश में उसका नेटवर्क मजबूत होता गया।
लॉरेंस के मुताबिक, मैं फेसबुक पर एक्टिव था, जिससे नए लड़के मुझसे जुड़ते थे। फिरौती के लिए मैंने जोधपुर के व्यापारी वासुदेव इमरानी को मरवा दिया। इससे जोधपुर में मेरा खौफ हो गया।
जब वासुदेव इमरानी मर्डर केस में मुझे पेशी के लिए जोधपुर कोर्ट लाया गया, तो सलमान भी वहां मौजूद था। कोर्ट से निकलते वक्त मैंने काले हिरण का शिकार केस में सलमान को मारने की धमकी दी।
लॉरेंस के मुताबिक, पुलिस मेरे साथियों का एनकाउंटर करने लगी, जिसके चलते मैंने अपने कुछ लोगों को थाइलैंड भेजने का फैसला किया। कुछ साथी वहीं से मर्डर-फिरौती का काम देखने लगे।
वहीं, मैंने अपने कॉलेज के दोस्त गोल्डी बराड और करण को कनाडा में सैटल कर दिया, जबकि सैम लंदन से ऑपरेट करता था। गैंग ऑपरेट करने के लिए इन्हें हवाला के जरिये पैसे भिजवाता रहा।