Hindi

Jammu Kashmir: 10 महीना में डेढ़ दर्जन प्रवासियों की हत्या

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार प्रवासी लोगों पर हमला कर रहे हैं। बीते दस महीनों में आतंकवादियों ने डेढ़ दर्जन प्रवासी मारे जा चुके हैं।

Hindi

विधानसभा चुनाव के पहले बढ़ी आतंकी गतिविधियां

जम्मू-कश्मीर में पिछले छह महीनों में आतंकवादी गतिविधियां तेज हो गईं। विधानसभा चुनाव के पहले आतंकी हमलों में तेजी आई।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

9 जून को तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जारी बस पर हमला हुआ। 9 जून को गोलीबारी में 9 नागरिक मारे गए तो 41 घायल हुए।

Image credits: @Viral
Hindi

शोपियां में प्रवासी मजदूर की हत्या, गांदरबल में आधा दर्जन को मार डाला

18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकवादियों ने एक प्रवासी की हत्या कर दी तो गांदरबल में 20 अक्टूबर को कम से कम 6 प्रवासी मारे गए।

Image credits: Our own
Hindi

पंजाबी मजदूर के अलावा बाप-बेटे की कर दी हत्या

7 फरवरी 2024 को पंजाबी मजदूर की श्रीनगर में हत्या कर दी गई तो 1 मार्च को शोपियां में बाप-बेटे को आतंकियों ने मार डाला।

Image credits: Our own
Hindi

अप्रैल में भी तीन को मार डाला

अप्रैल महीना में तीन अलग-अलग हमलों में राजौरी और अनंतनाग में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Image credits: Our own
Hindi

मई में पर्यटकों पर हमला, एक नागरिक मारा गया

18 मई को शोपियां जिला में आतंकी हमले में एक नागरिक मारा गया जबकि दो पर्यटक घायल हो गए।

Image Credits: Freepik@kadikari