जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी लगातार प्रवासी लोगों पर हमला कर रहे हैं। बीते दस महीनों में आतंकवादियों ने डेढ़ दर्जन प्रवासी मारे जा चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में पिछले छह महीनों में आतंकवादी गतिविधियां तेज हो गईं। विधानसभा चुनाव के पहले आतंकी हमलों में तेजी आई।
जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जारी बस पर हमला हुआ। 9 जून को गोलीबारी में 9 नागरिक मारे गए तो 41 घायल हुए।
18 अक्टूबर को शोपियां में आतंकवादियों ने एक प्रवासी की हत्या कर दी तो गांदरबल में 20 अक्टूबर को कम से कम 6 प्रवासी मारे गए।
7 फरवरी 2024 को पंजाबी मजदूर की श्रीनगर में हत्या कर दी गई तो 1 मार्च को शोपियां में बाप-बेटे को आतंकियों ने मार डाला।
अप्रैल महीना में तीन अलग-अलग हमलों में राजौरी और अनंतनाग में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
18 मई को शोपियां जिला में आतंकी हमले में एक नागरिक मारा गया जबकि दो पर्यटक घायल हो गए।