मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।
Lawrence Bishnoi अब तक कई हाईप्रोफाइल लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। इसमें पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला भी शामिल था।
लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में अभी भी कई सारे सेलेब्रिटी हैं। इसमें टॉप पर काले हिरण के शिकार में बरी हुए सलमान खान का नाम टॉप है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे मुंबई स्थित सलमान खान के घर पर फायरिंग कर चुके हैं। इसके बाद से सुपरस्टार की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
मूसेवाला की हत्या के बाद उनका मैनेजर शगनप्रीत सिंह भी लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में है। गैंग के करीब विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के बाद से बिश्नोई शगनप्रीत सिंह के पीछे पड़ा है।
लारेंस बिश्नोई के निशाने पर गैंगस्टर कौशल चौधरी भी है। इसने विक्की मिद्दुखेड़ा के शूटर भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को गन दिलवाई थी।
विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में मददगार बने गैंगस्टर मनदीप धालीवाल भी लॉरेंस की हिट लिस्ट में टॉप पर शामिल है।
बंबीहा गैंग का मुख्य सरगना अमित डागर भी लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर है। विक्की मिद्दुखेड़ा के मर्डर की प्लानिंग इसी ने की थी। शूटर्स को छिपने में डागर ने मदद की थी।
मुनव्वर फारुखी को बिश्नोई धमकीे दे चुकी है। देवी-देवताओं के खिलाफ कॉमेडी करने पर इस कॉमेडियन के खिलाफ केस भी चल रहा है। वहीं अब ये सेलेब्रिटी बिश्नोई गैंग के निशाने पर है।
कनाडा में खालिस्तानियों की हत्या में बिश्नोई गैंग का हाथ बताते हुए रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस कमिश्ननर ब्रिगिट गौविन भारत सरकार को निशाने पर लिया है।
गौविन ने कहा, बिश्नोई गैंग संगठित अपराध करते हैं। ये समूह भारत सरकार के एजेंट्स के इशारे पर काम करता है। जो कनाडा में खालिस्तानी नेताओं को निशाना बना रहा है।