विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर आज जा रहे हैं। इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की समिट में शामिल होंगे। भारत एससीओ का सदस्य देश है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर की पत्नी का नाम क्योको (Kyoko) जयशंकर है, जो जापानी मूल की हैं। शादी के बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है। उनके तीन बच्चे हैं।
क्योको सोमेकावा एस जयशंकर की दूसरी पत्नी हैं। अब अपना पूरा नाम क्योको जयशंकर लिखती हैं। उनकी पहली पत्नी शोभा का कैंसर की वजह से निधन हो गया था।
90 के दशक में जयशंकर टोक्यो के भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के पद पर थे। जहां 1996 से 2000 तक रहे। यहीं उनकी क्योको से पहली मुलाकात हुई थी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर की वाइफ क्योको कई फर्म के लिए कंसल्टेंसी का काम करती है। दिल्ली-हैदराबाद समेत तमाम एयरपोर्ट के लिए भी काम करती हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के दो बेटे और एक बेटी हैं। बेटों का नाम- ध्रुव जयशंकर और अर्जुन जयशंकर है। वहीं, बेटी का नाम मेघा जयशंकर है।
एस जयशंकर की बेटी मेघा लॉस एंजेलिस में म्यूजिक-फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। BBC में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बेटे ध्रुव अमेरिका में 1 थिंक टैंक के साथ जुड़े हैं।