Hindi

नरेंद्र मोदी से कब मिले थे अमित शाह, जानें इनकी 10 खास बातें

Hindi

मुंबई में हुआ था अमित शाह का जन्म

अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ था। वह गुजरात के संपन्न नागर-वैष्णव परिवार से हैं। बाद में उनका परिवार गुजरात के मनसा में आकर बस गया।

Image credits: X-Amit Shah
Hindi

जाने-माने परिवार से हैं अमित शाह

नरेंद्र मोदी बेहद साधारण परिवार से हैं। वहीं, अमित शाह जाने-माने परिवार से आते हैं। उनके पिता PVC पाइप के बड़े कारोबारी थे।

Image credits: X-Amit Shah
Hindi

अमित शाह ने नहीं हारा एक भी चुनाव

अमित शाह ने 1970 के दशक में जनता दल के बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम शुरू किया था। उन्होंने 29 चुनाव (स्थानीय निकाय चुनाव सहित) लड़े हैं। एक भी चुनाव नहीं हारा है।

Image credits: X-Amit Shah
Hindi

2017 में राज्यसभा सांसद बने थे अमित शाह

अमित शाह 1997, 1998, 2002 और 2007 में गुजरात के विधायक चुने गए। 2017 में राज्यसभा सदस्य और बाद में भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद वह राष्ट्रीय स्तर के नेता बने।

Image credits: X-Amit Shah
Hindi

जेल में रहे हैं अमित शाह

2010 में सोहराबुद्दीन शेख मामले में अमित शाह कुछ समय जेल में रहे। बाद में उन्हें जमानत मिली।

Image credits: X-Amit Shah
Hindi

1982 में नरेंद्र मोदी से मिले थे अमित शाह

नरेंद्र मोदी से अमित शाह की पहली मुलाकात 1982 में हुई थी। अहमदाबाद सर्किल की एक मीटिंग में दोनों नेता मिले। तब मोदी RSS प्रचारक थे।

Image credits: X-Amit Shah
Hindi

अमित शाह ने की है बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई

अमित शाह ने स्कूली शिक्षा गुजरात के मेहसाणा में ली है। अहमदाबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज में बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की है। कॉलेज के दिनों में वह ABVP में शामिल हुए थे।

Image credits: X-Amit Shah
Hindi

स्टॉकब्रोकर थे अमित शाह

पूरी तरह राजनीति में आने से पहले अमित शाह ने अहमदाबाद में एक स्टॉकब्रोकर और सहकारी बैंक में भी काम किया था।

Image credits: X-Amit Shah
Hindi

अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बने थे अमित शाह

अमित शाह को 1999 में अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (ADCB) का अध्यक्ष चुना गया था। यह देश का सबसे बड़ा सहकारी बैंक है।

Image credits: X-Amit Shah
Hindi

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे अमित शाह

अमित शाह 2014 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे। इससे पहले वह गुजरात राज्य शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे।

Image Credits: X-Jagat Prakash Nadda