अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में हुआ था। वह गुजरात के संपन्न नागर-वैष्णव परिवार से हैं। बाद में उनका परिवार गुजरात के मनसा में आकर बस गया।
नरेंद्र मोदी बेहद साधारण परिवार से हैं। वहीं, अमित शाह जाने-माने परिवार से आते हैं। उनके पिता PVC पाइप के बड़े कारोबारी थे।
अमित शाह ने 1970 के दशक में जनता दल के बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम शुरू किया था। उन्होंने 29 चुनाव (स्थानीय निकाय चुनाव सहित) लड़े हैं। एक भी चुनाव नहीं हारा है।
अमित शाह 1997, 1998, 2002 और 2007 में गुजरात के विधायक चुने गए। 2017 में राज्यसभा सदस्य और बाद में भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद वह राष्ट्रीय स्तर के नेता बने।
2010 में सोहराबुद्दीन शेख मामले में अमित शाह कुछ समय जेल में रहे। बाद में उन्हें जमानत मिली।
नरेंद्र मोदी से अमित शाह की पहली मुलाकात 1982 में हुई थी। अहमदाबाद सर्किल की एक मीटिंग में दोनों नेता मिले। तब मोदी RSS प्रचारक थे।
अमित शाह ने स्कूली शिक्षा गुजरात के मेहसाणा में ली है। अहमदाबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज में बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की है। कॉलेज के दिनों में वह ABVP में शामिल हुए थे।
पूरी तरह राजनीति में आने से पहले अमित शाह ने अहमदाबाद में एक स्टॉकब्रोकर और सहकारी बैंक में भी काम किया था।
अमित शाह को 1999 में अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (ADCB) का अध्यक्ष चुना गया था। यह देश का सबसे बड़ा सहकारी बैंक है।
अमित शाह 2014 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे। इससे पहले वह गुजरात राज्य शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे।