Hindi

धारा 370 से ज्यादा खतरनाक 371 ? इस प्रदेश में नहीं चलता SC का आदेश

Hindi

धारा 370 देता था स्पेशल स्टेटस

धारा 370 विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर स्टेट को विशेष दर्जा देने के लिए टेम्पेरेरी प्रावधान था। जो उसे भारत के संविधान से अलग पहचान देता था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संसद के कानून भी नहीं होते थे लागू

धारा 370 जम्मू- कश्मीर को आंतरिक स्वायत्तता देती थी, जिसमें भारतीय संसद के बनाए कई कानूनों का असर इस प्रदेश पर नहीं होता था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सेक्शन 370 के तहत अधिकार

जम्मू-कश्मीर राज्य में धारा 370 लागू होने की वजह से स्टेट का अपना अलग संविधान था, यहां का प्राइम मिनिस्टर और झंडा भी अलग था। कोई भी कानून राज्य की सिफारिश पर ही लागू होते थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जे एंड के के लिए थे खास प्रावधान

धारा 370 के मुताबिक कोई भी बाहरी शख्स जम्मू-कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकता था, ना ही यहां स्थाई रूप से रह सकता था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मोदी सरकार ने खत्म की धारा 370

भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को खत्म करके जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। हालांकि अब इसे फिर से राज्य का दर्जा दे दिया गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

धारा 370 और 371 में डिफरेंस

धारा 370 केवल जम्मू-कश्मीर पर लागू थी, जो अब खत्म की जा चुकी है। वहीं धारा 371 कई राज्यों की जनता को कुछ खास अधिकार और संरक्षण देती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

धारा 371 का मोटिव

धारा 370 भले ही खत्म हो गई है, लेकिन धारा 371 अभी भी है। ये सेक्शन भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष दर्जा देता है। हालांकि इसके प्रवाधान जम्मू-कश्मीर से एकदम अलग है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

भारत के कई राज्यों में आदिवासियों को मिले विशेष अधिकार

धारा 371 नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के अलावार महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में कुछ खास जगहों पर लोगों को विशेष अधिकार और संरक्षण देते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नागा जाति के लोगों को मिला संरक्षण

नागालैंड में धारा 371(A) के तहत धार्मिक और सामाजिक रीति-रिवाजों का अधिकार यहां के निवासियों को दिया गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नागालैंड को मिले 3 विशेष अधिकार

आर्टिकल 371-A के जरिए नागालैंड को तीन खास राइट्स दिए गए हैं। नगा समुदाय के सांस्कृतिक, धार्मिक मामलों में भारत का कोई कानून लागू नहीं होता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कुछ मामलों में लागू नहीं होता सुप्रीम कोर्ट का आदेश

आर्टिकल 371-A में नागा लोगों को ये राइट है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामलों में राज्य के कानून के तहत ही सजा हो सकती है। संसद के लॉ और सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश इनपर लागू नहीं होते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बाहरी को जमीन खरीदने की परमिशन नहीं

नागालैंड में भारत के किसी अन्य राज्य का कोई शख्स जमीन नहीं खरीद सकता है। हालांकि वो जब तक चाहे यहां रह सकता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

कश्मीर में दहशतगर्दों पर काल बनीं सेना: 36 घंटों में 3 आतंकी ढेर

Lawrence Bishnoi: कितनी थी लॉरेंस की पहली फिरौती, जानें किससे वसूली

नरेंद्र मोदी से कब मिले थे अमित शाह, जानें इनकी 10 खास बातें

जम्मू-कश्मीर: पूर्ण राज्य का सपना, कितनी दूर?