अपाचे से P-8I तक भारत के इन अमेरिकी हथियारों से खौफ खाते हैं दुश्मन
National Feb 16 2025
Author: Vivek Kumar Image Credits:X-@IAF_MCC
Hindi
AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर
AH-64 अपाचे बेहद ताकतवर लड़ाकू हेलीकॉप्टर है। जमीन पर भारी गोलीबारी में इसका मुकाबला मुश्किल है।
Image credits: X-@IAF_MCC
Hindi
C-17 ग्लोबमास्टर तीन
C-17 ग्लोबमास्टर तीन चार इंजन वाला भारी मालवाहक विमान है। इसका का सैनिकों, हथियारों और अन्य सामानों को ढोना है।
Image credits: X-@YeoEC1
Hindi
CH-47 चिनूक
CH-47 सैनिकों और हथियारों को ढोने वाला हेलीकॉप्टर है। यह तोप को लेकर उड़ सकता है। इससे जंग के मैदान में सैनिकों को तेजी से तैनात किया जा सकता है।
Image credits: X-@IAF_MCC
Hindi
C-130 हरक्यूलिस ट्रांस्पोर्ट एयरक्राफ्ट
C-130 हरक्यूलिस 4 इंजन वाला ट्रांस्पोर्ट एयरक्राफ्ट है। इसे छोटे और खराब रनवे से भी उड़ाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से सीमा के करीब तक सैनिकों और हथियारों जो जल्द पहुंचा सकते हैं।
Image credits: X-@IAF_MCC
Hindi
P-8I विमान
P-8I विमान का इस्तेमाल नौसेना द्वारा निगरानी के लिए किया जाता है। इसका काम दुश्मन की पनडुब्बियों को खोजना और जरूरत पड़ने पर उसे नष्ट करना है।
Image credits: X-@indiannavy
Hindi
AGM-114 हेलफायर एंटी टैंक मिसाइल
AGM-114 हेलफायर एंटी टैंक मिसाइल का इस्तेमाल अपाचे हेलीकॉप्टर से होता है। हवा से सतह पर मार करने वाला यह मिसाइल टैंकों को चुन-चुनकर मारता है।
Image credits: X-@NavalJournal
Hindi
CBU-97 गाइडेड बम
CBU-97 गाइडेड बम को लड़ाकू विमान से गिराया जाता है। 450kg के इस बम से दुश्मन के ठिकाने पर सटीक हमला किया जाता है।
Image credits: X-@manupubby
Hindi
MQ-9A रीपर
भारत की वायुसेना MQ-9A रीपर और नौसेना MQ-9B सीगार्डियन UAV का इस्तेमाल करती है। इससे निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: X-@RoyalAirForce
Hindi
स्टिंगर मिसाइल
भारत ने अमेरिका से सतह से हवा में मार करने वाले स्टिंगर पोर्टेबल मिसाइल खरीदे हैं। इसे एक सैनिक भी चला सकता है।