नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। इस भयानक हादसे में कई परिवार हमेशा के लिए खत्म हो गए। किसी की पत्नी तो किसी की बेटी की जान चली गई।
यह राजकुमार मांझी हैं, बिहार के नावादा के रहने वाले हैं। जिनका नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे ने सब उजाड़ दिया। पत्नी शांति दवी (40) और बेटी पूजा (8) की मौत हो गई।
राजकुमारने बताया कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद उनका परिवार बिछड़ गया। पत्नी-बच्चों को तलाशने के लिए लिए इधर-उधर भाग रहे थे। लेकिन फिर जो दुखद खबर मिली उससे वो टूट गए।
राजकुमार ने कहा-में सोच रहा था कि भगदड़ के बाद पत्नी-बच्चे मिल जाएंगे। कुछ देर बाद रेलवे ने मृतकों की लिस्ट जारी कर दी। जिसमें मेरी पत्नी और बेटी का नाम था। अब मेरा कोई नहीं बचा।
राजकुमार ने कहा-मैं बिहार घर जा रहा था, हम सीढ़ी से उतर रहे थे, तभी भगदड़ मच गई और में बेसुध हो गया। जब होश आया तो पत्नी-बेटी और बच्चा गायब थे। कुछ देर बाद बेटा तो मिल गया, लेकिन…
बताया जाता है कि यह हादसा प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट होने और ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने के कारण हुआ। जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई। हादसे के बाद जूता-चप्पल बिखरे पड़े हैं।