सफारी के कपड़े और टोपी पहने पीएम मोदी ने कथित तौर पर टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान खुली जीप में घूमे।
प्रधानमंत्री ने अग्रिम पंक्ति के फील्ड स्टाफ और संरक्षण गतिविधियों में शामिल समूहों के साथ बातचीत की।
बांदीपुर के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु के थेप्पाकडू हाथी शिविर का दौरा किया जहां ऑस्कर विजेता वृत्तचित्र 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की शूटिंग की गई थी।
पीएम मोदी ने डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए अनाथ हाथी रघु से भी मुलाकात की। थेप्पाकडु एलिफेंट पार्क पहुंचकर हाथियों को गन्ना खिलाया।
रघु और बोम्मी को पालने वाले बेली और बोम्मन से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी सफारी की तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने हाथियों, लंगूरों, हिरणों और भैंसों की तस्वीरें भी साझा कीं।
पीएम बोले, "सुंदर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सुबह बिताई और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की झलक देखी।"
वनक्कम...मिशन साउथ पर निकले PM Modi की 10 बड़ी परियोजनाओं की सौगात
नये संसद भवन की सबसे लेटेस्ट और इनसाइड तस्वीर
'राहुल गांधी को मूर्ख बनते देखना चाहता हूं..' नेताजी को UK से चैलेंज
अयोध्या के अस्थाई मंदिर में अंतिम रामनवमी, भव्य मंदिर में होंगे रामलला