Hindi

खुली जीप में सफारी

सफारी के कपड़े और टोपी पहने पीएम मोदी ने कथित तौर पर टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान खुली जीप में घूमे।

Hindi

वन्य जीवों के बारे में जाना

प्रधानमंत्री ने अग्रिम पंक्ति के फील्ड स्टाफ और संरक्षण गतिविधियों में शामिल समूहों के साथ बातचीत की।

Image credits: PTI
Hindi

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' वाली जगह को किया शूट

बांदीपुर के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु के थेप्पाकडू हाथी शिविर का दौरा किया जहां ऑस्कर विजेता वृत्तचित्र 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की शूटिंग की गई थी।

Image credits: PTI
Hindi

अनाथ रघु से मुलाकात

पीएम मोदी ने डॉक्यूमेंट्री में दिखाए गए अनाथ हाथी रघु से भी मुलाकात की। थेप्पाकडु एलिफेंट पार्क पहुंचकर हाथियों को गन्ना खिलाया।

Image credits: PTI
Hindi

बेली और बोम्मन भी मिले

रघु और बोम्मी को पालने वाले बेली और बोम्मन से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात की।

Image credits: PTI
Hindi

वन्य जीवों को देख रोमांचित हुए

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी सफारी की तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने हाथियों, लंगूरों, हिरणों और भैंसों की तस्वीरें भी साझा कीं।

Image credits: PTI
Hindi

प्राकृतिक सुंदरता से मोहित

पीएम बोले, "सुंदर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सुबह बिताई और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की झलक देखी।"

Image credits: PTI

वनक्कम...मिशन साउथ पर निकले PM Modi की 10 बड़ी परियोजनाओं की सौगात

नये संसद भवन की सबसे लेटेस्ट और इनसाइड तस्वीर

'राहुल गांधी को मूर्ख बनते देखना चाहता हूं..' नेताजी को UK से चैलेंज

अयोध्या के अस्थाई मंदिर में अंतिम रामनवमी, भव्य मंदिर में होंगे रामलला