Hindi

'राहुल गांधी को मूर्ख बनते देखना चाहता हूं..' नेताजी को UK से चैलेंज

Hindi

राहुल को ललकार

राहुल गांधी की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है। कांग्रेस नेता को अब ललित मोदी ने यूके से ललकारा है।

Image credits: google
Hindi

राहुल गांधी को खुला चैलेंज

मोदी सरनेम और उन्हें बार-बार 'भगोड़ा' कहने को लेकर बौखलाए ललित मोदी ने राहुल गांधी को किया चैलेंज

Image credits: google
Hindi

ललित मोदी करेंगे केस

राहुल गांधी के खिलाफ यूके कोर्ट में केस करने जा रहे हैं ललित मोदी, कहा- ठोस सबूत लेकर आ जाओ

Image credits: google
Hindi

पप्पू हैं राहुल

राहुल गांधी को पप्पू बताते हुए ललित मोदी ने कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं पर लगाया संगीन आरोप

Image credits: google
Hindi

अधूरी जानकारी वाले कांग्रेसी

ललित मोदी ने कहा- विपक्षी नेताओं के पास कोई काम नहीं है, इन लोगों के पास गलत जानकारी रहती है

Image credits: google
Hindi

कांग्रेसियों के पास बदले की भावना

IPL संस्थापक ने कई ट्वीट करके आरोप लगाया है कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ बदले की भावना से बयान देती हैं

Image credits: google
Hindi

राहुल को बताया मूर्ख

ललित मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं उन्हें (राहुल गांधी) खुद को मुर्ख बनाते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।

Image credits: google
Hindi

ट्वीट में दिग्गजों के नाम

आर.के. धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोरा, सतीश शरण, नारायण दत्त तिवारी का मोदी ने ट्वीट में लिया नाम

Image credits: google
Hindi

कांग्रेसियों के पास विदेशी पैसा

मोदी ने लिखा- कमलनाथ और इन लोगों से पूछिए इनके पास विदेशी संपत्ति कैसे आई? कहो तो जानकारी भेज दूं।"

Image credits: google

अयोध्या के अस्थाई मंदिर में अंतिम रामनवमी, भव्य मंदिर में होंगे रामलला

मोदी कर्नाटका दौरा: कभी लिया आर्शीवाद-कभी बढ़ाया हौसला, 10 तस्वीरें

राहुल गांधी के लिए 'राहु' बन गया यह कानून !