बेंगलुरु की एक कंपनी की CEO सूचना सेठ ने गोवा में शनिवार को अपने 4 साल के बेटे की हत्या की। सोमवार को उसे गिरफ्तार किया गया। उसने हत्या पूरी प्लानिंग से की।
AI कंपनी की CEO सूचना का पति से विवाद चल रहा था। उसने बेटे की हत्या के लिए ऐसी प्लानिंग की कि मासूम मरने से पहले छटपटा भी नहीं सका।
मासूम के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि बच्चे की हत्या गला घोंटकर की गई। गला हाथ से नहीं घोंटा गया। इसकी जगह तौलिया या तकिये का इस्तेमाल किया गया।
गला घोंटते वक्त बच्चा छटपटा न सके इसकी तैयारी सूचना सेठ ने की थी। उसने बच्चे को कफ सिरप का ओवरडोज दिया, जिससे बच्चा बेसुध हो गया था। इससे बच्चा खुद को बचाने की कोशिश नहीं कर सका।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना सेठ होटल के जिस कमरे में ठहरी थी उससे कफ सिरप के दो खाली बॉटल मिले हैं। एक बॉटल सूचना सेठ लेकर आई थी।
सूचना सेठ को लगा कि एक बॉटल कफ सिरप पीने से भी बच्चा बेसुध नहीं हुआ तो उसने होटल स्टाफ से एक बॉटल कफ सिरप और मंगाया। इतना अधिक कफ सिरप दिए जाने के बाद बच्चा अपने होश में नहीं रहा।
पुलिस ने बच्चे की हत्या की जानकारी उसके पिता वेंकट रमन को दी। वह इंडोनेशिया के जकार्ता में रहते है। वेंकट रमन मंगलवार को चित्रदुर्ग पहुंचे। बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया।