CEO ने पूरी प्लानिंग से ली बेटे की जान, मरने से पहले छटपटा न सका मासूम
National Jan 10 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:social media
Hindi
सूचना सेठ ने बनाई थी बेटे की हत्या की योजना
बेंगलुरु की एक कंपनी की CEO सूचना सेठ ने गोवा में शनिवार को अपने 4 साल के बेटे की हत्या की। सोमवार को उसे गिरफ्तार किया गया। उसने हत्या पूरी प्लानिंग से की।
Image credits: social media
Hindi
मरने से पहले छटपटा भी नहीं सका मासूम
AI कंपनी की CEO सूचना का पति से विवाद चल रहा था। उसने बेटे की हत्या के लिए ऐसी प्लानिंग की कि मासूम मरने से पहले छटपटा भी नहीं सका।
Image credits: social media
Hindi
तौलिया या तकिये से घोंटा गया गला
मासूम के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि बच्चे की हत्या गला घोंटकर की गई। गला हाथ से नहीं घोंटा गया। इसकी जगह तौलिया या तकिये का इस्तेमाल किया गया।
Image credits: social media
Hindi
बेटे को दिया कफ सिरप का ओवरडोज
गला घोंटते वक्त बच्चा छटपटा न सके इसकी तैयारी सूचना सेठ ने की थी। उसने बच्चे को कफ सिरप का ओवरडोज दिया, जिससे बच्चा बेसुध हो गया था। इससे बच्चा खुद को बचाने की कोशिश नहीं कर सका।
Image credits: social media
Hindi
कमरे से मिले कफ सिरप के दो खाली बॉटल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना सेठ होटल के जिस कमरे में ठहरी थी उससे कफ सिरप के दो खाली बॉटल मिले हैं। एक बॉटल सूचना सेठ लेकर आई थी।
Image credits: social media
Hindi
कफ सिरप पीकर बेसुध हुआ बच्चा
सूचना सेठ को लगा कि एक बॉटल कफ सिरप पीने से भी बच्चा बेसुध नहीं हुआ तो उसने होटल स्टाफ से एक बॉटल कफ सिरप और मंगाया। इतना अधिक कफ सिरप दिए जाने के बाद बच्चा अपने होश में नहीं रहा।
Image credits: social media
Hindi
जकार्ता आया बच्चे का पिता
पुलिस ने बच्चे की हत्या की जानकारी उसके पिता वेंकट रमन को दी। वह इंडोनेशिया के जकार्ता में रहते है। वेंकट रमन मंगलवार को चित्रदुर्ग पहुंचे। बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया।