Hindi

Bilkis Bano Case: जानें क्यों बिलकिस बानो के घर चले पटाखे,SC की दो टूक

Hindi

11 दोषियों को वक्त से पहले रिहा करने के फैसले को SC ने किया रद्द

2002 में गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप के सभी 11 दोषियों को वक्त से पहले रिहा करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने कैंसिल कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

SC के फैसले के बाद बिलकिस के घर फोड़े पटाखे

जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सभी 11 दोषियों को 2 सप्ताह में सरेंडर करने को कहा है। SC के इस फैसले के बाद बिलकिस के घर पर पटाखे फोड़े गए।

Image credits: social media
Hindi

जानें बिलकिस बानो केस पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा- सजा क्राइम रोकने के लिए दी जाती है। पीड़िता की तकलीफ को भी समझने की जरूरत है।

Image credits: Social media
Hindi

गुजरात सरकार ने 15 अगस्त, 2022 को 11 दोषियों को किया था रिहा

बेंच ने कहा-गुजरात सरकार को रिहाई के फैसले का कोई हक नहीं। वो दोषियों को कैसे माफ कर सकती है। बता दें कि गुजरात सरकार ने 15 अगस्त, 2022 को सभी दोषियों को रिहा कर दिया था।

Image credits: Social media
Hindi

बिलकिस बानो केस के 11 दोषी कौन?

बिलकिस बानो केस के 11 दोषियों में राधेश्याम शाह, शैलेष भट्ट, मितेश भट्ट, प्रदीप मोधिया, रमेश चंदना, गोविंदभाई, जसवंतभाई, राजू सोनी, विपिनचंद्र सोनी, केसर और बाकाभाई वोहानिया हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोधरा में कारसेवकों को जलाने के बाद गुजरात में भड़के थे दंगे

बता दें कि फरवरी, 2022 के आखिर में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस से आ रहे 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया गय था। इसके बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे।

Image credits: social media
Hindi

दंगाइयों से बचने खेत में छुपी थी बिलकिस बानो

3 मार्च, 2002 को दंगों के दौरान दाहोद जिले के रंधिकपुर गांव में भीड़ बिलकिस बानो के घर में घुस गई थी। इस दौरान खेत में छुपी बिलकिस के साथ दंगाइयों ने गैंगरेप किया।

Image credits: social media
Hindi

2004 में गिरफ्तार हुए थे बिलकिस केस के आरोपी

बाद में गैंगरेप के आरोपियों को 2004 में गिरफ्तार किया गया। जनवरी 2008 में CBI की स्पेशल कोर्ट ने 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा दी थी। बाद में सभी को गोधरा जेल में भेज दिया गया था।

Image credits: Social media

Bilkis Bano Case : बिलकिस बानो केस में जानें कब-कब क्या-क्या हुआ?

परफ्यूम भी लगा लेते साइंटिस्ट तो फेल हो जाता आदित्य-एल 1 मिशन, जानें

लक्षद्वीप के मुख्य पर्यटन स्थल, सुंदरता ऐसी कि लौटने का नहीं करेगा दिल

जानें कितना ताकतवर है INS Chennai, सोमालिया के लुटरों को सिखाया सबक