Hindi

परफ्यूम भी लगा लेते साइंटिस्ट तो फेल हो जाता आदित्य-एल 1 मिशन, जानें

Hindi

आदित्य एल-1 मिशन में कई तरह की थी सख्तियां

आदित्य एल-1 मिशन में इसरो के वैज्ञानिकों को कई तरह सख्त इंस्ट्रक्शन दिए गए थे जिन्हें फॉलो करना जरूरी था।

Image credits: social media
Hindi

वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स को परफ्यूम या स्पे करके आना मना था

आदित्य-एल1 के मुख्य पेलोड पर काम करने वाले सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स को किसी भी तरह के परफ्यूम और स्प्रे लगाकर आना मना था।

Image credits: social media
Hindi

स्प्रे के पार्टिकल्स मिशन को फेल कर सकते थे

आदित्य एल1 के मुख्य पेलोड विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC) का निर्माण इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स की टीम को किसी भी तरह के परफ्यूम और स्प्रे इस्तेमाल से मनाही थी।

Image credits: social media
Hindi

अल्ट्रासोनिक क्लीनिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ता था

VELC को आधुनिक वाइब्रेशन एंड थर्मोटेक फैसिलिटी में बनाया गया था। क्लीन रूम में जाने के लिए इसके हर सदस्य को अल्ट्रासोनिक क्लीनिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ता था

Image credits: social media
Hindi

प्रोटोकॉल का सख्ती से करना पड़ा था पालन

मिशन में कोई अन्य पार्टिकल्स प्रोसेस बाधा न पैदा कर सके इसके लिए हर एक को HEPA फिल्टर, आइसोप्रोपिल एल्कोहल और सख्त प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

लापरवाही पड़ सकती थी भारी

यदि इसरो की तरफ से प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती न की जाती तो जरा सी लापरवाही पूरा मिशन खराब हो जाता।

Image credits: social media

लक्षद्वीप के मुख्य पर्यटन स्थल, सुंदरता ऐसी कि लौटने का नहीं करेगा दिल

जानें कितना ताकतवर है INS Chennai, सोमालिया के लुटरों को सिखाया सबक

18 साल की उम्र में दिव्या गई थी जेल, करना चाहती थी कानून की पढ़ाई

कभी लगाया गोता, कभी समुद्र किनारे बैठ लिया आनंद, PM की 10 खास तस्वीरें