Hindi

जानें कितना ताकतवर है INS Chennai, सोमालिया के लुटरों को सिखाया सबक

Hindi

आईएनएस चेन्नई ने समुद्री लुटरों को सिखाया सबक

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्नई ने सोमालिया के तट पर जाकर समुद्री लुटरों को सबक सिखाया है। इसने अगवा किए गए जहाज के चालक दल को बचाया है। 

Image credits: Twitter
Hindi

गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है आईएनएस चेन्नई

आईएनएस चेन्नई स्वदेशी युद्धपोत है। इसे जुलाई 2018 में नौसेना में शामिल किया गया था। यह गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है। आईएनएस चेन्नई की लंबाई 164 मीटर और डिस्प्लेसमेंट 7,500 टन है।

Image credits: Twitter
Hindi

55 किलोमीटर प्रतिघंटा है अधिकतम रफ्तार

आईएनएस चेन्नई की अधिकतम रफ्तार 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें चार गैस टर्बाइन इंजन लगे हैं। इसपर 350-400 नौसैनिक सवार हो सकते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है आईएनएस चेन्नई

हमला करने के लिए आईएनएस चेन्नई के पास सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस है। इसका रेंज करीब 300 किलोमीटर है। हवाई हमले से बचने के लिए इसके पास बराक 8 मिसाइल है।

Image credits: Twitter
Hindi

न्यूक्लियर अटैक होने पर भी लड़ सकता है आईएनएस चेन्नई

आईएनएस चेन्नई को न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और केमिकल युद्ध की स्थिति में भी लड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। पनडुब्बी हमले से रक्षा के लिए इसके पास हेवीवेट टारपीडो हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

कवच से लैस है आईएनएस चेन्नई

हमला करने आ रहे मिसाइल और टारपीडो से बचने के लिए आईएनएस चेन्नई के पास एक खास कवच है। यह पानी के नीचे रहता है। यह डिकॉय सिस्टम हमले से युद्धपोत को बचाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

INS चेन्नई के पास है 'मारीच' टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम

टॉरपीडो से बचाव के लिए आईएनएस चेन्नई के पास 'मारीच' टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम है। कवच और मारीच दोनों को स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।

Image credits: Twitter
Hindi

AK 630 रैपिड फायर गन्स से लैस है INS चेन्नई

आईएनएस चेन्नई को स्टील्थ फीचर से लैस किया गया है। इसके चलते रडार से इसका पता लगाना कठिन होता है। करीब से भारी गोलीबारी के लिए इसके पास चार AK 630 रैपिड फायर गन्स हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

आईएनएस चेन्नई तैनात रहते हैं मार्कोस कमांडो

समुद्री लुटेरों से मुकाबला करने या किसी खास अभियान के लिए आईएनएस चेन्नई पर नौसेना के मार्कोस कमांडो तैनात रहते हैं।

Image Credits: Twitter