Hindi

AI स्टार्टअप की सीईओ

बेंगलुरू के एआई स्टार्टअप की सीईओ सुचना सेठ ने बेटे की कथित हत्या गोवा सर्विस अपार्टमेंट में की। इसके बाद एक बैग में बच्चे का शव लेकर भागते समय उसे अरेस्ट किया गया।

Hindi

बेटे से नहीं चाहती थी पति से मिलने देना

सुचना सेठ का पति से डायवोर्स हो गया था। पति को चार साल के बेटे से नहीं मिलने देने के लिए उसने उसे ही मार डाला। सेठ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक लक्जरी अपार्टमेंट में हत्या की।

Image credits: Our own
Hindi

दो साल बर्कमैन क्लेन सेंटर

सुचना सेठ द माइंडफुल एआई लैब की संस्थापक हैं। दो साल बर्कमैन क्लेन सेंटर में काम किया। बोस्टन, मैसाचुसेट्स में AI और रिस्पॉन्सिबल मशीन लर्निंग के लिए योगदान दिया।

Image credits: Our own
Hindi

बूमरैंग कॉमर्स में वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक

लैब की स्थापना से पहले बैंगलोर में बूमरैंग कॉमर्स में वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक थीं। दो पेटेंट दाखिल किये। इनोवेशन लैब्स से भी जुड़ी। वरिष्ठ विश्लेषण सलाहकार के रूप में काम करती थीं।

Image credits: Our own
Hindi

एस्ट्रो फिजिक्स व प्लाज्मा फिजिक्स में मास्टर्स

सेठ के पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रो फिजिक्स व प्लाज्मा फिजिक्स में मास्टर्स की डिग्री है। उन्होंने 2008 में प्रथम श्रेणी सम्मान हासिल किया।

Image credits: Our own
Hindi

प्रथम रैंक के साथ संस्कृत में PG डिप्लोमा

सुचना ने रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर से प्रथम रैंक के साथ संस्कृत में PG डिप्लोमा, कोलकाता के भवानीपुर कॉलेज से प्रथम श्रेणी से फिजिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया।

Image credits: Our own

Lakshadweep में टाटा ग्रुप बनाएगी दो रिसॉर्ट, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

Bilkis Bano Case: जानें क्यों बिलकिस बानो के घर चले पटाखे,SC की दो टूक

Bilkis Bano Case : बिलकिस बानो केस में जानें कब-कब क्या-क्या हुआ?

परफ्यूम भी लगा लेते साइंटिस्ट तो फेल हो जाता आदित्य-एल 1 मिशन, जानें