Hindi

विकसित भारत का एंबेसेडर

पीएम मोदी ने कहा: देश के हर युवा को विकसित भारत का एंबेसेडर बनना चाहिए। नमो एप पर देश का युवा जाए और कम से कम दस युवाओं को विकसित भारत का एंबेसेडर बनाए।

Hindi

आमजन को जीत का श्रेय

पीएम मोदी ने कहा: आज की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास भावना की जीत हुई है।

Image credits: Our own
Hindi

विकसित भारत का आह्वान

आज 'विकसित भारत' का आह्वान जीता है। आज आत्मनिर्भर भारत का संकल्प जीता है, विचार शोषितों की जीत हुई है। आज ईमानदारी और सुशासन की जीत हुई है।

Image credits: Our own
Hindi

फर्स्ट टाइम वोटर को गर्व

आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है ​कि वो खुद जीता है। इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

बीजेपी युवा हितैषी

देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है।

Image credits: Our own
Hindi

हर महिला का भरोसा बीजेपी सरकार

देश की हर महिला में भरोसा जगा है कि बीजेपी सरकार में उनकी सक्रिय भागीदारी को नई बुलंदी मिलने वाली है। आज हर बेटी-बहन को यह साफ साफ लगता है कि बीजेपी में ही नारी गरिमा सुरक्षित है।

Image credits: Our own
Hindi

नारीशक्ति का आशीर्वाद

पीएम मोदी ने कहा कि नारीशक्ति का विकास, भाजपा के विकास मॉडल का मुख्य आधार है। इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों-बेटियों ने भाजपा को खूब सारा आशीर्वाद दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

नतमस्तक हूं

मैं अपनी माताओं-बहनों-बेटियों के सामने, मैं अपने युवा साथियों के सामने, मैं अपने किसान साथियों के सामने, मैं अपने गरीब परिवारों के सामने, उनके निर्णय के सामने नतमस्तक हूं।

Image credits: Our own
Hindi

यह मोदी की गारंटी है...

मैं आज पूरी विनम्रता से देश की हर बहन-बेटी को यही कहूंगा कि आपसे जो वादे भाजपा ने किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है।

Image credits: Social media
Hindi

तेलंगाना में बढ़ रहा ग्राफ

पीएम मोदी ने कहा कि हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मैं तेलंगाना के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

Image credits: Our own
Hindi

नड्डा की तारीफ

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस प्रकार रणनीति को अमल में लाए, ये विजय उसका भी परिणाम है। उनके परिवार में दुखद घटना घटी लेकिन उसके बावजूद नड्डा जी कार्यकर्ता के रूप में दिन-रात डटे रहे।

Image credits: Our own

चीन-पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, इन अपग्रेड्स से और खतरनाक होगा सुखोई

सुरंग से निकाले गए 41 मजदूरों को एम्स ले गया यह बाहुबली हेलिकॉप्टर

41 मजदूरों को निकालने वाला हीरो, अर्नोल्ड डिक्स को भारत ने कहा-Thanks

17 दिन बाद पहाड़ का सीना चीर बाहर आया पहला मजदूर, ऐसे हुआ स्वागत