Hindi

41 मजदूरों को निकालने वाला हीरो, अर्नोल्ड डिक्स को भारत ने कहा-Thanks

Hindi

अर्नोल्ड डिक्स ने निभाई हीरो की भूमिका

उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बचाव अभियान में अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने हीरो की भूमिका निभाई। भारत उन्हें धन्यवाद दे रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

12 नवंबर को हुआ था हादसा

12 नवंबर को उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में हादसा हुआ था और 41 मजदूर फंस गए थे। उन्हें बचाने के लिए भारत सरकार ने सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स को बुलाया था।

Image credits: Twitter
Hindi

ऑस्ट्रेलिया के हैं अर्नोल्ड

अर्नोल्ड इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन (जिनेवा) के प्रमुख हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं। वह भूविज्ञानी, इंजीनियर और वकील भी हैं।

Image credits: Arnold Dix
Hindi

अर्नोल्ड ने कतर रेड क्रिसेंट सोसाइटी में किया है काम

अर्नोल्ड ने 2016 से 2109 तक कतर रेड क्रिसेंट सोसाइटी में काम किया था। उन्होंने जमीन के नीचे स्थित सुरंगों में होने वाली घटनाओं के लिए बेहतर प्रतिक्रिया विकसित करने में मदद की।

Image credits: Arnold Dix
Hindi

बचाव अभियान में अर्नोल्ड ने निभाई बड़ी भूमिका

सिल्कयारा सुरंग बचाव अभियान में अर्नोल्ड ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी विशेषता का लाभ बचाव अभियान में लगी एजेंसियों को दिया। वह लगातार बचाव अभियान में जुटे रहे।

Image credits: Arnold Dix
Hindi

क्रिसमस से पहले मजदूरों को निकालने का किया था वादा

बचाव अभियान के दौरान बाधा आई और ऑगर मशीन टूट गया तो अर्नोल्ड ने वादा किया था कि मजदूरों को क्रिसमस से पहले निकाल लिया जाएगा। मैनुअल ड्रिलिंग से यह काम काफी पहले हो गया।

Image credits: Twitter
Hindi

अर्नोल्ड ने मंदिर में की थी पूजा

बचाव अभियान के दौरान बाधा आने पर सुरंग के मुहाने के पास मंदिर की स्थापना की गई थी। अर्नोल्ड ने मंदिर में पूजा की। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई।

Image credits: Twitter
Hindi

बचाव अभियान पूरा होने पर बताया, पहाड़ ने क्या सिखाया

बचाव अभियान पूरा होने और सभी 41 मजदूरों के निकाले जाने के बाद डिक्स ने कहा, "पहाड़ ने हमें एक बात बताई है, वह है विनम्र होना।"

Image credits: Twitter

17 दिन बाद पहाड़ का सीना चीर बाहर आया पहला मजदूर, ऐसे हुआ स्वागत

बैन हुए खुदाई के तरीके से बची 41 जिंदगियां, क्या है रैट-होल माइनिंग?

सिल्कयारा सुरंग में 15 दिनों से फंसे 41 मजदूर, अब सेना ही सहारा

PM मोदी से लेकर सचिन-धोनी तक...देखें सैनिक वर्दी में किसका कितना रौब