प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगलुरू में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस की सवारी की है। इस दौरान वे फाइटर पायलट के जी-शूट में नजर आए। पीएम ने यह तस्वीरें शेयर की हैं।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तेजस फाइटर प्लेन उड़ा चुके हैं। उस दौरान राजनाथ सिंह ने फाइटर पायलट्स वाली खास ड्रेस पहनी और तेजस से उड़ान भरी थी।
2010 में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को एयरफोर्स में मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि दी गई थी। एयरफोर्स डे पर सचिन वर्दी में ही दिखाई देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने और भारत की ताकत को दिखाने के लिए फाइटर प्लेन उड़ाया। इस दौरान वे ब्लैक गॉगल्स लगाकर तेजस पर उड़ान भरते दिखे।
1983 में भारत को पहला वनडे वर्ल्डकप दिलाने वाले कपिल देव को साल 2008 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल पद की उपाधि दी गई थी। वे पंजाब रेजिमेंट से जुड़े हैं।
2011 में भारत को वनडे विश्वकप विजेता बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया है। धोनी ने जम्मू-कश्मीर में सर्विस भी दी है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सीएम पद की दावेदारी कर रहे सचिन पायलट भी टेरिटोरियल आर्मी से जुड़े हैं। उन्हें प्रादेशिक सेना में कैप्टन से मेजर पद पर प्रमोट किया गया था।
बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या भी एयरफोर्स की वर्दी पहन चुके हैं। 2021 के एयरो शो में तेजस्वी सूर्या ने तेजस विमान उड़ाया था। तब उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी।
2008 में भारत को बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा को 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया था।
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर 2013 तक इंडियन आर्मी से जुड़े रहे। 2004 के ओलंपिक में इन्होंने भारत के लिए सिल्वर मेडल भी जीता था।