Hindi

सुरंग से निकाले गए 41 मजदूरों को एम्स ले गया यह बाहुबली हेलिकॉप्टर

Hindi

मजदूरों को ले जाया जाएगा ऋषिकेश एम्स

उत्तरकाशी के सुरंग से निकाले गए 41 मजदूरों को चिन्यालीसौड़ के अस्पताल में रखा गया था। उन्हें चिनूक हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया।

Image credits: Twitter
Hindi

बाहुबली हेलिकॉप्टर है चिनूक

चिनूक भारतीय वायुसेना का बाहुबली हेलिकॉप्टर है। इसका इस्तेमाल भारी सामान ढोने के लिए होता है। दो रोडर वाला यह हेलिकॉप्टर एक बार में ही सभी मजदूरों को देहरादून ले गया।

Image credits: Twitter
Hindi

44 सैनिकों को एक बार लेकर उड़ता है चिनूक

अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा बनाया गया चिनूक ऊंचे पहाड़ी इलाके में उड़ान भरता है। यह एक बार में 44 सैनिकों या स्ट्रेचर पर रखे गए 24 घायल सैनिकों को ले जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

भारत ने खरीदा है 15 चिनूक हेलिकॉप्टर

भारत ने अमेरिका से 15 चिनूक हेलिकॉप्टर खरीदा है। इसे आपदा या अन्य जरूरत के वक्त मानवीय मदद पहुंचाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Boeing
Hindi

भारत के पास है रूसी Mi-17 हेलिकॉप्टर

भारतीय सेना के पास सैनिकों और हथियारों को ढोने के लिए रूस में बना Mi-17 हेलिकॉप्टर पहले से हैं। यह एक बार में 25 सैनिकों को ले जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

Mi-17 से बेहतर है चिनूक

चिनूक क्षमता के मामले में Mi-17 से आगे है। टेंडेम रोटर डिजाइन चिनूक को खराब स्थिति में भी स्थिर रखता है। चिनूक में सामान लोड करना और उतारना आसान होता है।

Image Credits: Boeing