Hindi

पीएम किसान योजना: क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है पैसा?

Hindi

PM किसान योजना का लाभ किसे मिलता है?

PM-KISAN Yojna के तहत पैसा किसान के परिवार को उपलब्ध कराया जाता है, न कि परिवार के हर सदस्य को।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पति-पत्नी दोनों को क्यों नहीं मिल सकता लाभ?

इस योजना के नियम के अनुसार-किसान परिवार में पति-पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल होते हैं। यह पूरी इकाई एक परिवार मानी जाती है। ऐसे में एक ही परिवार में सिर्फ 1 को लाभ दिया जा सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

किसे मिलता है योजना का पैसा?

उस सदस्य को योजना का पैसा मिलता है जिसके नाम से खेती योग्य जमीन दर्ज होती है। आमतौर पर यह ज़मीन पति या पत्नी में से किसी एक के नाम होती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

मिलती है 6,000 रुपये सालाना की मदद

भारत सरकार की योजना के नियमों पर जो किसान परिवार खरा उतरता है। उसे आर्थिक सहायता दी जाती है, जो सालाना 6000 रुपये होती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

गलत जानकारी देने पर हो सकता है नुकसान

अगर कोई परिवार पति-पत्नी दोनों के नाम से अलग-अलग आवेदन करता है, तो जांच में पकड़े जाने पर लाभ रोक दिया जा सकता है, और वसूली भी हो सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सही तरीके से पाएं लाभ

जमीन के असली मालिक के नाम से ही आवेदन करें। परिवार में दो बार लाभ लेने की कोशिश न करें। पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेज़ सही रखें।

Image credits: iSTOCK

पंचर बनाने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, UPSC में हासिल की ये रैंक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर तैनात

Delhi के इन बड़े प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में कैसे मिलता है एडमिशन?

अब रातों में भी गर्म हवाएं, बिहार समेत इन राज्यों में लू का तांडव

बिजली बिल जीरो करना है? इस स्कीम में जुड़िए और जिंदगी भर टेंशन फ्री...