संतकबीरनगर के इकबाल अहमद ने UPSC 2024 में 998वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
उनके पिता मकबूल अहमद पहले नंदौर में साइकिल पंचर की दुकान चलाते थे, जो अब बंद है।
इकबाल पांच भाई-बहनों में एक हैं, बाकी भाई पेंटर का काम करते हैं।
इकबाल अहमद ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई मेंहदावल से पूरी की और फिर उच्च शिक्षा गोरखपुर से प्राप्त की।
उनका चयन पहले यूपीपीएससी के जरिए हुआ था। वर्तमान में वे बस्ती जनपद में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
Delhi के इन बड़े प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में कैसे मिलता है एडमिशन?
अब रातों में भी गर्म हवाएं, बिहार समेत इन राज्यों में लू का तांडव
बिजली बिल जीरो करना है? इस स्कीम में जुड़िए और जिंदगी भर टेंशन फ्री...
आज का मौसम 19 April 2025: एक क्लिक में देखें अपने राज्य का Weather