Hindi

Delhi के इन बड़े प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में कैसे मिलता है एडमिशन?

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में हर साल नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में EWS, DG और CWSN कैटेगरी के बच्चों को मुफ्त एडमिशन मिलता है।

Hindi

25% सीटें आरक्षित

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटें EWS/DG/CWSN कैटेगरी के लिए आरक्षित होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लॉटरी के जरिए दी जाती है सीट

जो बच्चे नियमों के अनुसार सही पाए जाते हैं उनका नाम कंप्यूटर से निकाली गई लॉटरी के जरिए चुना जाता है और उन्हें स्कूल में सीट दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

बच्चों से नहीं ली जाती कोई फीस

यह एडमिशन RTE एक्ट के तहत होता है, इसलिए बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती।

Image credits: social media
Hindi

एडमिशन के लिए उम्र तय

स्कूल एडमिशन के लिए उम्र तय है। नर्सरी के लिए 3-5 साल, केजी के लिए 4-6 साल और पहली क्लास के लिए 5-7 साल।

Image credits: social media
Hindi

आवेदन के लिए ये चीजें जरूरी

आवेदन के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र, निवास और आय प्रमाण पत्र,विकलांगता प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी होते हैं।

Image credits: social media

अब रातों में भी गर्म हवाएं, बिहार समेत इन राज्यों में लू का तांडव

बिजली बिल जीरो करना है? इस स्कीम में जुड़िए और जिंदगी भर टेंशन फ्री...

आज का मौसम 19 April 2025: एक क्लिक में देखें अपने राज्य का Weather

ये हैं दुनिया की 5 सबसे टफ डिग्रियां! एग्जाम पास करने में छूट जाएंगे पसीने