दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में हर साल नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में EWS, DG और CWSN कैटेगरी के बच्चों को मुफ्त एडमिशन मिलता है।
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटें EWS/DG/CWSN कैटेगरी के लिए आरक्षित होती हैं।
जो बच्चे नियमों के अनुसार सही पाए जाते हैं उनका नाम कंप्यूटर से निकाली गई लॉटरी के जरिए चुना जाता है और उन्हें स्कूल में सीट दी जाती है।
यह एडमिशन RTE एक्ट के तहत होता है, इसलिए बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाती।
स्कूल एडमिशन के लिए उम्र तय है। नर्सरी के लिए 3-5 साल, केजी के लिए 4-6 साल और पहली क्लास के लिए 5-7 साल।
आवेदन के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र, निवास और आय प्रमाण पत्र,विकलांगता प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी होते हैं।
अब रातों में भी गर्म हवाएं, बिहार समेत इन राज्यों में लू का तांडव
बिजली बिल जीरो करना है? इस स्कीम में जुड़िए और जिंदगी भर टेंशन फ्री...
आज का मौसम 19 April 2025: एक क्लिक में देखें अपने राज्य का Weather
ये हैं दुनिया की 5 सबसे टफ डिग्रियां! एग्जाम पास करने में छूट जाएंगे पसीने