राजस्थान के ऊपर केंद्रित रहीं सीवियर हीट वेव कंडीशंस
भारत के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कल शाम तक सीवियर हीट वेव कंडीशंस और हीट वेव कंडीशंस राजस्थान के ऊपर ही केंद्रित रही हैं।
Image credits: Adobe Express
Hindi
रेनफॉल और धूल भरी आंधी की वजह से टेम्प्रेचर में गिरावट
कल शाम को नॉर्थवेस्ट इंडिया के ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव में रेनफॉल और धूल भरी आंधी चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
Image credits: Freepik
Hindi
19 अप्रैल को यूपी के लिए डस्ट स्टार्म और थंडरस्टार्म का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए डस्ट स्टार्म और थंडरस्टार्म की ऑरेंज कलर की वार्निंग जारी की है।
Image credits: Social Media
Hindi
यहां हैवी रेनफॉल और थंड स्टार्म की वार्निंग
पश्चिमी हिमालय प्रदेश के तीनों ही प्रदेशों में आज हैवी रेनफॉल और हिल स्टार्म और थंड स्टार्म की वार्निंग जारी की गई है। ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
राजस्थान और मध्य प्रदेश में हीट वेव
मौसम विभाग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए हीट वेव की चेतावनीयां जारी की गई हैं। मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के लिए हॉट एंड ह्यूमिड कंडीशंस की वार्निंग।
Image credits: Adobe Express
Hindi
पूर्वी भारत में थंडरस्टॉर्म का येलो अलर्ट
पूरे पूर्वी भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप भारत में थंडरस्टॉर्म की येलो कलर की वार्निंग जारी की गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
असम और मेघालय में हैवी रेनफॉल की वार्निंग
पूर्वोत्तर भारत में असम मेघालय और एसएचडब्ल्यूबी में हैवी रेनफॉल की वार्निंग जारी की गई है और समूचे नॉर्थ ईस्ट में थंड स्टार्म की वार्निंग जारी की गई है।