Hindi

तिहाड़ में बंद केजरीवाल कर सकते हैं सिर्फ 10 काम, क्या पूरी होगी 1 जिद

Hindi

अरविंद केजरीवाल की जिद

जेल जाने के बाद भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का पद नहीं छोड़ा है। उनका कहना है कि जेल से ही सरकार चलाएंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता का भी यही मन है।

Image credits: Social media
Hindi

क्या अदालत लगा सकता है रोक

कानूनी जानकारों के मुताबिक, अगर अदालत केजरीवाल को इस्तीफा देने का आदेश देती है तो उन्हें पद छोड़ना ही पड़ेगा। इसीलिए उनके वकील कोर्ट को संतुष्ट करने वाले जवाब ढूंढ रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कोर्ट के सामने क्या जवाब देगी आप

जानकारों के अनुसार, AAP के वकील कोर्ट में दलील देने का प्लान कर रहे हैं कि जेल में ही केजरीवाल को मुख्यमंत्री दफ्तर जैसी सुविधाएं दी जाएं, ताकि वे सरकार चला सकें।

Image credits: Social media
Hindi

अदालत में AAP की दलीलें क्या होंगी

आप के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की कानूनी टीम कोर्ट में उन मिसालों का हवाला देने का प्लान बना रही, जब विचाराधीन कैदियों को तिहाड़ जेल से दफ्तार चलाने की अनुमति दी गई थी।

Image credits: Social media
Hindi

जेल में केजरीवाल के पास सिर्फ 10 अधिकार

जेल जाकर भी पद न छोड़ने की केजरीवाल की जिद से पहली बार ऐसी स्थिति पैदा हुई है। जेल मैनुअल 1349 के अनुसार, एक विचाराधीन कैदी को जेल में सिर्फ 10 अधिकार ही दी जाती हैं।

Image credits: x
Hindi

जेल से कौन से 10 काम कर सकते हैं केजरीवाल

कानूनी बचाव, वकीलों या परिवार से मुलाकात, वकालतनामा पर साइन, पावर ऑफ अटॉर्नी देना, वसीयत निपटाना, आवश्यक धार्मिक आवश्यकताएं, अदालतों में आवेदन जैसे 10 अधिकार हैं।

Image credits: social media
Hindi

जेल से क्या नहीं कर सकते केजरीवाल

जेल मैनुअल के अनुसार, कई तरह की सुविधाएं जेल में बंद कैदी के लिए स्वीकृत की गई हैं लेकिन इनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करना या फाइलों पर हस्ताक्षर करने जैसी सुविधाएं शामिल नहीं हैं।

Image credits: social media

चबूतरे पर केजरीवाल ने गुजारी तिहाड़ की पहली रात, बदलते रहें करवटें !

तीसरी बार तिहाड़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, जानें पहले कब-कब गए

देश की 10 खूबसूरत महिला सांसद, हर कोई है इनकी खूबसूरती का दीवाना

5 रोटी, दाल-सब्जी, सुबह से रात तक जेल में कैसा होगा केजरीवाल का रुटीन