National

चबूतरे पर केजरीवाल ने गुजारी तिहाड़ की पहली रात, बदलते रहें करवटें !

Image credits: social media

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में पहली रात किसी तरह कट गई है। उन्हें तिहाड़ में विचाराधीन कैदी संख्या 670 मिली है। तिहाड़ के जेल नंबर 2 के वार्ड 3 में रखा गया है।

Image credits: Social Media

तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल ने क्या खाया

सोमवार को अरविंद केजरीवाल शाम 4.45 बजे तिहाड़ जेल पहुंचे। वह सफेद शर्ट पहने हुए थे। वहां रिकॉर्ड के लिए उनकी तस्वीर ली गई। इसके बाद रात में घर से आया खाना उन्हें दिया गया।

Image credits: X Twitter

तिहाड़ में केजरीवाल की पहली रात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल को जेल में बेचैनी की समस्या भी हो सकती है, क्योंकि उन्हें एक छोटी सी बैरक में रखा गया है, जो करीब 14 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है।

Image credits: Social media

तिहाड़ में नींद नहीं आई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी छोटे बैरक में टॉयलेट भी है। ऐसे में उसमें रहना, खाना और सोना अरविंद केजरीवाल के लिए आसान नहीं था। रात में उन्हें सही तरह नींद भी नहीं आई।

Image credits: social media

चबूतरे पर केजरीवाल ने गुजारी रात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल नंबर 2 में केजरीवाल के बैरेक में सीमेंट का चबूतरा है, जिस पर बिछाने के लिए एक चादर, एक कंबल और एक तकिया है, जिस पर उन्हें सही तरह नींद नहीं आई।

Image credits: Social media

केजरीवाल के बैकर में क्या-क्या हैं

सीएम अरविंद केजरीवाल के बैरक में दो बाल्टी और एक जग दिया गया है। एक बाल्टी में पीने का पानी और दूसरी बाल्टी नहाने-कपड़ा धोने के लिए है।

Image credits: Social media

केजरीवाल का बैरक कैसा है

तिहाड़ का जेल नंबर-2 एक जनरल एरिया है। इसी के एक बैरक में केजरीवाल हैं। बैरक के बाहर चार सुरक्षाकर्मी समय तैनात हैं। बैरेक को 24 घंटे CCTV निगरानी में रखा जाता है।

Image credits: Social media