सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। इससे पहले करीब 9 दिनों तक ईडी की हिरासत में रह चुके हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ के जेल नंबर-2 में रखा जाएगा। इससे पहले इसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह रहते थे लेकिन अब उन्हें जेल नंबर-5 में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल जाने से पहले कोर्ट से 3 किताबों की मांग की है। इनमें भागवत गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की 'हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड' बुक शामिल हैं।
केजरीवाल जेल में न्यूज, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स समेत 18-20 टीवी चैनल्स देख सकेंगे। उन्हें 24 घंटे मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा परिवार से हफ्ते में दो बार मिल सकते हैं।
अदालत में पेशी के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की और कहा- 'देश में जो भी चल रहा है, वो कहीं से भी अच्छा नहीं है।'
अरविंद केजरीवाल तीसरी बार तिहाड़ जेल पहुंचे हैं। पहली बार अन्ना आंदोलन के दौरान उन्हें तिहाड़ लाया गया था। दूसरी बार अवमानना के एक मामले में भी उन्हें तिहाड़ जाना पड़ा था।
साल 2017 में एक कार्यक्रम के सिलसेल में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ तेज पहुंचे थे। हालांकि, कैदी के तौर पर तिहाड़ जेल पहुंचना तीसरी बार हो रहा है।