शराब नीति केस में 21 मार्च से ED की कस्टडी में रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां पहले से ही 12000 कैदी बंद हैं। इसी जेल में आप के कई बड़े नेता पहले से ही कैद हैं।
केजरीवाल को तिहाड़ की किस जेल में रखा जाएगा, फिलहाल इसके लिए मंथन शुरू हो गया है। तिहाड़ में कुल 9 जेल हैं और करीब 12 हजार कैदी हैं।
ED ने कहा कि केजरीवाल जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो एजेंसी को गुमराह कर रहे हैं। साथ ही अपने मोबाइल का पासवर्ड भी नहीं दे रहे हैं, जिससे जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है।
वहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान केजरीवाल ने मीडिया से कहा- PM जो कर रहे हैं, ये देश के लिए अच्छा नहीं है। इतना कहते हुए वो बाहर निकल गए।
ED ने सोमवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में कहा- केजरीवाल ने पूछताछ के दौरान आतिशी मर्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया।
दरअसल, ED ने आरोप लगाया है कि 100 करोड़ के शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल ही मुखिया हैं और सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।
ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बाद में कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी।