बांदा जेल के अंदर मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) की रात बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मुख्तार अंसारी को यूपी के सबसे बड़े गैंगस्टर में से एक माना जाता था, जिसके पास बहुत पैसे थे।
मुख्तार अंसारी की कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये से अधिक थी।
मुख्तार की अब तक कुल 586 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है और 2100 से अधिक के अवैध कारोबार को बंद किया जा चुका है।
माफिया के साम्राज्य को खत्म होने के लिए अब तक कुल 317 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है।
इसके अलावा मुख्तार की 287 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ध्वस्त और कब्जामुक्त की गई है।