Limca Book of Record में दर्ज 65 साल के बिगेस्ट इलेक्शन लूजर का नाम
National Mar 28 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
तमिलनाडु निवासी के पद्मराजन 1988 से लड़ते आ रहे चुनाव
तमिलनाडु के मेट्टूर जिले के रहने वाले के. पद्मराजन के नाम अनोखा रिकॉर्ड है। पद्मराजन वर्ष 1988 से लगातार चुनाव लड़ते आ रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
65 साल में लड़े 238 चुनाव, जीते एक भी नहीं
मेट्टूर जिले के रहने वाले के. पद्मराजन अब तक कुल 238 बार चुनाव मैदान में उतर चुके है, लेकिन एक बार भी उन्हें जीत हासिल नहीं हुई है।
Image credits: social media
Hindi
टायर मरम्मत का है बिजनेस
मेट्टूर के रहने वाले के. पद्मराजन का टायर मरम्मत का बिजनेस है। हर साल चुनाव कैसा भी हो के. पद्मराजन नामांकन जरूर भरते हैं।
Image credits: social media
Hindi
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भारत के सबसे असफल उम्मीदवार के रूप में उनका नाम दर्ज है।
Image credits: social media
Hindi
इस बार भी तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले से लड़ रहे चुनाव
इस बार भी पद्मराजन तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले की एक संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
इलेक्शन किंग के नाम से फेमस
के. पद्मराजन को वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्शन लूजर के खिताब से नवाजे जा चुका है। इसके अलावा उनको इलेक्शन किंग के नाम से भी जाना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
जीत हार से फर्क नहीं, चुनाव लड़ना अहम
के पद्मराजन का कहना है कि उन्हें जीत हार से फर्क नहीं पड़ता है। उनके लिए चुनाव में हिस्सा लेना महत्व रखता है। यह उनका शौक भी है और अब पहचान भी बन चुकी है।