Hindi

जो जस करहि सो तस फल चाखा..केजरीवाल पर कुमार विश्वास की चुटकी

Hindi

21 मार्च को ED ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार

Image credits: Social media
Hindi

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कुछ ऐसा रहा कुमार विश्वास का रिएक्शन

कुमार विश्वास ने रामचरित मानस की एक चौपाई 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा' लिखते हुए अपनी बात रखी।

Image credits: Social media
Hindi

कुमार विश्वास ने अपनी पोस्ट में नहीं लिया केजरीवाल का नाम

रामचरित मानस की इस चौपाई का अर्थ है- ये संसार कर्म प्रधान है और इसमें जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मिलता है। हालांकि, उन्होंने केजरीवाल का नाम नहीं लिखा।

Image credits: Social media
Hindi

दिल्ली के शराब नीति केस में अरेस्ट हुए हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के शराब नीति केस में अरेस्ट किया गया है। इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 13 महीने और AAP नेता संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं।

Image credits: Social media
Hindi

केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले ED ने उन्हें 9 बार भेजा समन

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उन्हें 9 बार समन भेजा। उन्हें 10वीं बार समन भेजते हुए 21 मार्च को बुलाया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए।

Image credits: Social media
Hindi

21 मार्च को 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची ED

21 मार्च की शाम 7 बजे ईडी की टीम केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची। 2 घंटे तक चली पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर रात करीब 11 बजे ईडी दफ्तर ले गई। 

Image credits: Social media
Hindi

क्या है दिल्ली शराब नीति?

22 मार्च, 2021 को दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति की घोषणा की थी। इसके बाद उसी साल 17 नवंबर, 2021 को नई शराब नीति लागू कर दी गई थी।

Image credits: Social media
Hindi

नई शराब नीति के तहत दुकानें प्राइवेट हाथों में चली गईं

नई शराब नीति के बाद दुकानें प्राइवेट हाथों में चली गईं। इसे लाने के पीछे तर्क था कि इससे भ्रष्टाचार और माफिया राज खत्म होगा। लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आया। 

Image credits: Social media

केजरीवाल ने मेरी एक नहीं सुनी,जानें गिरफ्तारी पर क्या बोले अन्ना हजारे

जेल में अरविंद केजरीवाल से कितनी बार मिल सकती है फैमिली? जानें नियम

केजरीवाल ही नहीं, सत्ता में आने के बाद AAP के ये 11 नेता भी गए जेल

Gandhinagar: दशकों से इस सीट पर भाजपा का दबदबा, मैदान में हैं अमित शाह