दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बड़ा बयान सामने आया है।
अन्ना हजारे ने कहा कि मुझे केजरीवाल की हालत पर जरा भी दुख नहीं है। केजरीवाल ने मेरी बात नहीं मानी।
अन्ना हजारे ने कहा कि दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर मैंने केजरीवाल को 2 बार चिट्ठी लिखी। लेकिन उन्होंने मेरी बातों को अनसुना कर दिया। अब वो इसी केस में गिरफ्तार हैं।
अन्ना हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शुरुआत में मेरे साथ आए थे, तो मैंने उनसे कहा था कि जो भी काम करो, देश की भलाई के लिए करना। पर उन्होंने सब भुला दिया।
अन्ना हजारे ने कहा कि मैं अब अरविंद केजरीवाल को कोई सलाह नहीं दूंगा। कानून और सरकार को जो करना होगा वो करेगी।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। उन्होंने इस याचिका में ED की ओर से की गई गिरफ्तारी का विरोध किया था।
केजरीवाल के घर पर छापेमारी के दौरान ED को कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि केजरीवाल ईडी के अफसरों की जासूसी कर रहे थे।
केजरीवाल के घर पर छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों में दो बड़े अफसरों के नाम-पते के साथ उनकी फैमिली की भी डिटेल्स मिली है।
ED ने दिल्ली की शराब नीति केस में 21 मार्च की रात करीब 9 बजे केजरीवाल को उनके घर पर अरेस्ट किया। इस दौरान ईडी की टीम 10वां समन और अरेस्ट वारंट लेकर पहुंची थी।