10 सबसे बड़े कारण, जिसके चलते ED ने मांगी अरविंद केजरीवाल की कस्टडी
National Mar 22 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
1- दिल्ली शराब नीति का पूरा बैकग्राउंड
ED की रिमांड याचिका में एक्साइज पॉलिसी केस का पूरा बैकग्राउंड बताया गया है।
Image credits: Social media
Hindi
2- रिश्वत लेने और देने वालों को हुआ फायदा
एक्साइज पॉलिसी को इस तरह डिजाइन किया गया था कि आसानी से रिश्वत ली जा सके और रिश्वत देने वालों को इसका फायदा मिले।
Image credits: Social media
Hindi
3- रिश्वत के लिए कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाया
ED ने कहा- रिश्वत लेने के लिए केजरीवाल ने कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाया।
Image credits: Social media
Hindi
4- रिश्वत की कमाई का उपयोग गोवा चुनाव में हुआ
रिश्वत में मिली कमाई का इस्तेमाल AAP ने गोवा इलेक्शन के दौरान किया।
Image credits: Social media
Hindi
5- शराब नीति बनाने में केजरीवाल सीधे तौर पर शामिल
Image credits: Social media
Hindi
6- केजरीवाल ने विजय नायर के साथ मिलकर किया काम
शराब नीति केस के आरोपी विजय नायर के साथ केजरीवाल ने मिलकर काम किया। नायर ने इस मामले में ब्रोकर का रोल निभाया।
Image credits: Social media
Hindi
7- साउथ के ग्रुप से रिश्वत मांगी
केजरीवाल ने साउथ के ग्रुप से रिश्वत मांगी। वो के कविता से मिले और दिल्ली एक्साइज पॉलिसी पर साथ काम किया।
Image credits: Kejriwal photo
Hindi
8- दो मौकों पर पैसों का लेनदेन हुआ
दो अवसरों पर पैसों का ट्रांजेक्शन हुआ। विक्रेताओं के जरिये रिश्वत के तौर पर कैश दिया गया। इनवॉइस सिर्फ आंशिक रकम के लिए बनाई गई, क्योंकि बाकी रकम रिश्वत के तौर पर नगद दी गई थी।
Image credits: Kejriwal photo
Hindi
9- हवाला के जरिये गोवा में 45 करोड़ ट्रांसफर हुए
हवाला के जरिये गोवा में 45 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। कई लोगों को बड़ी मात्रा में कैश दिया गया।
Image credits: Kejriwal photo
Hindi
10- शराब नीति केस में AAP के कई नेता पहले ही जेल में
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में AAP के कई बड़े नेता पहले ही जेल में हैं। अगर वो बेकसूर हैं तो कोर्ट से जमानत क्यों नहीं मिली।