इस 1 चीज की दीवानी केजरीवाल की बेटी, नहीं रह पाती दूर
Hindi

इस 1 चीज की दीवानी केजरीवाल की बेटी, नहीं रह पाती दूर

अरविंद केजरीवाल की बेटी
Hindi

अरविंद केजरीवाल की बेटी

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों का रिजल्ट (Delhi Election 2025 Result) 8 फरवरी को आएगा। इस बीच अरविंद केजरीवाल की फैमिली, खासकर उनकी बेटी हर्षिता और बेटे पुलकित की चर्चा है।

Image credits: social media
होनहार हैं हर्षिता केजरीवाल
Hindi

होनहार हैं हर्षिता केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बेटी हर्षिता और एक बेटा पुलकित है। हर्षिता केजरीवाल काफी होनहार हैं। इसका अंदाजा 12th में उनके 96% मार्क्स को देखकर लगाया जा सकता है।

Image credits: social media
IITian हैं Harshita Kejriwal
Hindi

IITian हैं Harshita Kejriwal

अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने दिल्ली IIT से बीटेक किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 3322वीं थी। उनके पिता अरविंद केजरीवाल भी आईआइटीयन हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल की जॉब

आईआईटी से बीटेक कंप्लीट करने के बाद हर्षिता केजरीवाल गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर चुकी हैं। एक बार चुनाव में पिता के प्रचार के लिए उन्होंने 5 महीने की छुट्टी ली थी।

Image credits: social media
Hindi

इस चीज की दीवानी केजरीवाल की बेटी

हर्षिता केजरीवाल सिर्फ पढ़ाई ही नहीं खेलों में भी काफी इंट्रेस्ट रखती हैं। उन्हें फुटबॉल से काफी ज्यादा लगाव है। इस खेल की दीवानी हैं और इसका क्रेज उनके सिर चढ़कर बोलता है।

Image credits: social media
Hindi

फुटबॉल प्लेयर हैं हर्षिता केजरीवाल

केजरीवाल की बेटी हर्षिता एक फुटबॉल प्लेयर हैं। कई फुटबॉल चैंपयनशिप खेलभी चुकी हैं। अंडर 19 जिला फुटबॉल चैम्पियनशिप 2010 की विनर भी रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल को क्या पसंद है

हर्षिता केजरीवाल क्लासिकल ओडिसी डांस में भी काफी अच्छी हैं। उन्हें ये काफी पसंद भी है। हिंदी-इंग्लिश के अलावा फर्राटेदार फ्रेंच भी बोलती-लिखती और समझती हैं।

Image credits: social media

2025 को लेकर बाबा वेंगा की 5 डरा देने वाली भविष्यवाणी

बेटी की इंग्लिश पढ़कर पिता ने पीटा माथा, चैट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

क्यों भारत के प्रलय मिसाइल से डरते हैं चीन-पाकिस्तान, जानें ताकत

इस उम्र में बेटियों को मिलेंगे 71 लाख रुपए, जानें कैसे