Hindi

बेटी की इंग्लिश पढ़कर पिता ने पीटा माथा, चैट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Hindi

हंसकर लोटपोट हो रहे लोग

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। स्क्रीनशॉट को पढ़ने के बाद लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिता ने किया ये मैसेज

इस पोस्ट में पिता ने अपनी बेटी को 40 हजार रुपये भेजे और इसे चेक करने के लिए उसे मैसेज किया है।

Image credits: social media
Hindi

लड़की ने दिया ये रिप्लाई

मैसेज देखने और पैसे चेक करने के बाद लड़की ने रिप्लाई करते हुए लिखती है, yes, found. बेटी के इसी मैसेज पर पिता ने उसे रोस्ट कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

पिता ने कर दिया रोस्ट

पिता ने फाउंड वाले मैसेज पर रिप्लाई करते हुए बर्ड करेक्ट करते हुए लिखा, received....इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया मेरा। इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Image credits: twitter

क्यों भारत के प्रलय मिसाइल से डरते हैं चीन-पाकिस्तान, जानें ताकत

इस उम्र में बेटियों को मिलेंगे 71 लाख रुपए, जानें कैसे

क्या भारत को मिलेगा Su-57? पूरी होगी 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट की कमी

ट्रंप के शपथ में छा गई ये 2 साल की क्यूट बच्ची, भारत से है खास कनेक्शन