बेटी की इंग्लिश पढ़कर पिता ने पीटा माथा, चैट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
National Jan 27 2025
Author: Swati Kumari Image Credits:Getty
Hindi
हंसकर लोटपोट हो रहे लोग
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। स्क्रीनशॉट को पढ़ने के बाद लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
पिता ने किया ये मैसेज
इस पोस्ट में पिता ने अपनी बेटी को 40 हजार रुपये भेजे और इसे चेक करने के लिए उसे मैसेज किया है।
Image credits: social media
Hindi
लड़की ने दिया ये रिप्लाई
मैसेज देखने और पैसे चेक करने के बाद लड़की ने रिप्लाई करते हुए लिखती है, yes, found. बेटी के इसी मैसेज पर पिता ने उसे रोस्ट कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
पिता ने कर दिया रोस्ट
पिता ने फाउंड वाले मैसेज पर रिप्लाई करते हुए बर्ड करेक्ट करते हुए लिखा, received....इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया मेरा। इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।