लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की महीने की बेसिक सैलरी एक लाख रुपये है। इसके अलावा जब संसद चलती है तो इन्हें हर दिन 2 हजार रुपये का भत्ता भी मिलता है।
MP में अभी विधायकों को हर महीने 1.10 लाख रुपये मिलते हैं। इसमें 30 हजार बेसिक सैलरी के अलावा 70 हजार रुपए भत्ते के हैं।
मध्य प्रदेश में इस साल विधायकों की सैलरी और भत्ते 40 हजार रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन ये अभी तक पास नहीं हो पाया है।
राजस्थान में अगस्त 2019 में विधायकों की सैलरी बढ़ाई गई। वहां विधायकों को हर महीने 40 हजार बेसिक सैलरी मिलती है। इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 75 हजार रुपए भत्ता दिया जाता है।
इसी तरह, छत्तीसगढ़ में विधायकों को हर महीने 1.17 लाख रुपये की सैलरी और भत्ते मिलते हैं। यहां बेसिक सैलरी 20 हजार रुपये है। बाकी भत्ते शामिल होते हैं।
अगर कोई सांसद से विधायक बनता है तो उसे सांसद की पेंशन के साथ-साथ विधायक की सैलरी भी मिलेगी। साथ ही विधायक पद से हटने के बाद सांसद और विधायक दोनों की पेंशन का फायदा मिलेगा।
लोकसभा के पूर्व सांसदों को हर महीने 25 हजार, जबकि राज्यसभा के पूर्व सांसदों को 27 हजार रुपये पेंशन मिलती है। हर पांच साल में इनकी पेंशन में 2 हजार रुपये का इजाफा होता है।