Hindi

337 पेज में दान देने वाली कंपनियों के नाम

बॉन्ड खरीदकर दान देने वाली कंपनियों के नाम व डोनेट किया गया अमाउंट 337 पेज में है। इसमें कंपनियों के नाम, उन्होंने कितने का बॉन्ड खरीदा और कब-कब खरीदा? इसका डिटेल है।

Hindi

राजनैतिक दलों को कब कब मिला चंदा

कब किस राजनैतिक दल ने कितने का बॉन्ड कैश कराया है उसकी तारीख सहित सारी डिटेल है। यह लिस्ट 426 पेज की है।

Image credits: Our own
Hindi

टॉप टेन दान देने वाली कंपनियों में पहले नंबर पर

टॉप टेन डोनर्स में सबसे पहले नंबर पर फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेस पीआर का नाम है। इसने 1368 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे।

Image credits: Our own
Hindi

मेघा इंजीनियरिंग से लेकर क्विक सप्लाई चेन खुलकर दिया चंदा

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 966 करोड़ रुपये तो क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड ने 410 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वेदांता, हल्दिया ग्रुप, भारती ग्रुप सबने सैकड़ों करोड़ में खरीदे बॉन्ड

वेदांता लिमिटेड ने 400 करोड़ तो हल्दिया एनर्जी लिमिटेड ने 377 करोड़ तो भारती ग्रुप ने 247 करोड़ रुपये की बॉन्ड खरीदी है। एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 224 करोड़ दिए।

Image credits: Our own
Hindi

वेस्टर्न यूपी पॉवर ट्रांसमिशन भी कम नहीं

वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 करोड़, केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड ने 195 करोड़ तो मदनलाल लिमिटेड ने 185 करोड़ रुपये दान किया।

Image credits: social media
Hindi

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सामने आया डेटा

SBI ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 2019 से 2024 तक 22,217 चुनावी बांड खरीदे गए। 22,030 बॉन्ड्स को दलों ने भुगतान करा लिया। शेष बचे 187 इलेक्टोरल बॉन्ड्स।

Image Credits: Our own