कौन थे जनरल अरुण कुमार श्रीधर वैद्य, 1965 में पाक सेना को किया था पस्त
National Jan 27 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
13वें थल सेनाध्यक्ष थे जनरल अरुण कुमार श्रीधर वैद्य
जनरल अरुण कुमार श्रीधर वैद्य भारतीय सेना के 13वें थल सेनाध्यक्ष थे। 27 जनवरी 1926 को जन्मे अरुण कुमार ने 1945 में आर्मी ज्वाइन की थी।
Image credits: social media
Hindi
1965 की जंग में पाक सेना को चटाई थी धूल
भारत पाकिस्तान के 1965 में युद्ध में खेमकरण सेक्टर में बख्तरबंद रेजिमेंट में कमांडेंट रहते हुए जनरल अरुण श्रीधर वैद्य ने अपनी टीम को लीड करते हुए पाक सेना को धूल चटा दी थी।
Image credits: social media
Hindi
महावीर चक्र से सम्मानित किए गए थे अरुण कुमार
पाक युद्ध में उनके साहस और कुशल नेतृत्व के लिए उन्हें भारतीय सेना के'महावीर चक्र'से सम्मानित किया गया था।
Image credits: social media
Hindi
'परम विशिष्ट सेवा पदक'से भी सम्मानित हुए
भारतीय सेना में अपनी विशेष सेवा के लिए जनरल अरुण कुमार श्रीधर वैद्य को वर्ष 1983 में 'परम विशिष्ट सेवा पदक' से भी नवाजा गया था।
Image credits: social media
Hindi
भारतीय सेना प्रमुख भी रहे जनरल अरुण कुमार श्रीधर वैद्य
जनरल अरुण कुमार श्रीधर वैद्य ने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ पद की भी जिम्मेदारी संभाली थी। वर्ष 1985 तक वह सेना प्रमुख रहे। पुने में इनके नाम पर स्पोर्ट्स एकेडमी भी है।
Image credits: social media
Hindi
1986 में हुई थी जनरल अरुण कुमार श्रीधर वैद्य की हत्या
जनरल अरुण कुमार श्रीधर वैद्य की वर्ष 1986 में पुणे में हरजिंदर और सुखदेव नाम के उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों को फांसी की सजा दी गई थी।