भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पिछले दिनों ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है।
हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम का न्योता मिला है। विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन से 1 दिन का ब्रेक लेकर प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का न्योता पहले ही मिल चुका है। पीएम मोदी कोहरे के चलते प्राण प्रतिष्ठा में 21 जनवरी को ही पहुचेंगे।
राहुल गांधी दिनों वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त है। उन्होंने कहा- यह धार्मिक नहीं राजनीतिक कार्यक्रम है। ऐसे में राहुल ने कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार किया है।
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। ऐसे में सचिन तेंदुलकर 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आरजेडी सुप्रीमो ने 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार किया है।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का न्योता मिला है। ऐसे में इन दोनों के कार्यक्रम में पहुंचने की पूरी संभावना है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया है। ममता बोली की प्राण-प्रतिष्ठा के नाम पर बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उन्हें अब तक प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण नहीं मिला है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम में शामिल नहीं होगें।