Hindi

पोस्टल स्टांप क्या है? पीएम मोदी ने बारीकी से समझाया, आप भी जानें

Hindi

पीएम ने जारी किया राम मंदिर पर डाक टिकट

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर पर आधारित 6 स्मारक डाक टिकट जारी किया। उन्होंने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों पर आधारिक पुस्तक का भी विमोचन किया है।

Image credits: Our own
Hindi

पीएम ने बताया क्या है पोस्टल स्टांप

इस अवसर पर पीएम मोदी ने पोस्टल स्टांप क्या है? इसे बारीकी से समझाया। उन्होंने कहा, "पोस्टल स्टांप का एक काम हम सभी जानते हैं। इसे लिफाफे पर लगाना, उनकी मदद से पत्र भेजना।"

Image credits: Our own
Hindi

विचारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं पोस्टल स्टांप

"पोस्टल स्टांप एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम होते हैं।"

Image credits: Our own
Hindi

इतिहास का अंश है डाक टिकट

"जब आप किसी डाक टिकट को जारी करते हैं और जब कोई इसे किसी को भेजता है वो सिर्फ पत्र या सामान नहीं भेजता। वो सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को दूसरे तक पहुंचा देता है।"

Image credits: Our own
Hindi

इतिहास की किताबों का सबसे छोटा रूप है डाक टिकट

"ये टिकट (डाक टिकट) सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं हैं। सिर्फ कोई आर्ट वर्क नहीं हैं। ये इतिहास की किताबों, कलाकृतियों के रूपों और ऐतिहासिक स्थलों का सबसे छोटा रूप भी होते हैं।"

Image credits: Our own
Hindi

बड़े ग्रंथ का मिनिएचर फॉर्म है डाक टिकट

"हम ये भी कह सकते हैं कि एक प्रकार से ये (डाक टिकट) बड़े-बड़े ग्रंथ का, बड़ी-बड़ी सोच का एक मिनिएचर फॉर्म होता है।"

Image credits: Our own
Hindi

पीढ़ी को सीखने को मिलेगा

"आज जो डाक टिकट जारी किए गए उनसे युवा पीढ़ी को सीखने को मिलेगा। टिकटों में राम मंदिर का भव्य चित्र है। कलात्कम अभिव्यक्ति के जरिए राम भक्ति की भावना है। राष्ट्र मंगल की कामना है।"

Image credits: Our own
Hindi

मंदिर के सौन्दर्य को डाक टिकटों पर दिखाया गया

"डाक टिकट पर सूर्यवंशी राम के प्रतीक सूर्य की छवि है। पुण्य नदी सरयू का चित्र है। मंदिर के आंतरिक वास्तु के सौन्दर्य को बड़ी बारीकी से इन डाक टिकटों पर प्रिंट किया गया है।"

Image credits: Our own

Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन के 16 अहम किरदार, जानें किसका क्या योगदान

बजट के साथ सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा तोहफा, जानें कैसे

राहुल गांधी मणिपुर के लोगों से मिलते जुलते आगे बढ़ रहे

सिंधिया से लेकर देवड़ा तक, चुनाव से पहले इन नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस