हाथरस : हैंडपंप से इलाज करता था बाबा, जानें क्या देख लोग बन गए भक्त
National Jul 03 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:social media
Hindi
हाथरस वाले बाबा का असली नाम
हाथरस वाले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल है। 15 साल पहले आगरा के शाहगंज केदारनगर में रहता था। दो कमरे के मकाने से प्रवचन शुरू किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंडपंप से इलाज का दावा
नारायण साकार हरि को लेकर स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि केदारनगर में उसके दो कमरों के मकान के सामने हैंडपंप लगा था, जिससे वह बीमारों के इलाज करने का दावा करता था।
Image credits: social media
Hindi
पल्लू से सुखाया था सत्संग मैदान
हाथरस वाले बाबा ने आगरा की कोठी मीनाबाजार मैदान में जब सत्संग का आयोजन किया था। तब बारिश के चलते वहां मैदान में पानी भर गया, जिसे 20 हजार महिलाओं ने अपनी पल्लू से सुखाया था।
Image credits: social media
Hindi
महिलाओं से लिया जाता सेवा कार्य
नारायण साकार हरि की कमेटी चला करती थी, जिसमें बस्तियों और मुहल्लों में औरतों को शामिल किया जाता था। सत्संग में आने वाली महिलाओं से 10-10 दिनों तक सेवा कार्य लिया जाता था।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसे लोगों को बनाता था अनुयायी
महिलाएं अपने घर छोड़कर हाथरस वाले बाबा के यहां रहतीं। अपने घरों में उसकी तस्वीर लगाती और पूजा करती थी। बाबा के अनुयायी विरोधियों से दूरी बनाते अनपढ़ों और महिलाओं को जोड़ते थे।
Image credits: Instagram
Hindi
सत्संग के नाम पर चंदा उगाही
भोले बाबा की कमेटी में जो लोग थे, वे चंदा जमा करते थे। 10-12 साल पहले आगरा के यमुनापार इलाके में सत्संग होने को लेकर स्थानीय करते हैं कि तब बड़े-बड़े लोगों ने चंदा दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
यहां होने वाला था सत्संग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 और 23 जुलाई को आगरा के सैंया और सिकंदरा में हाथरस वाले बाबा का सत्संग होने वाला था, प्रशासन से अनुमति भी मिल गई थी लेकिन अब ये निरस्त कर दिया गया है।