National

इस एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कर डाला कि लोग दे रहे जिंदा जला देने की धमकी

Image credits: X-Sudipa Chatterjee

बंगाली एक्ट्रेस सुदीपा चटर्जी को मिल रही जान से मारने की धमकी

बंगाली एक्ट्रेस सुदीपा चटर्जी को इन दिनों जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि एक बांग्लादेशी कुकरी शो में शामिल होने के बाद उन्हें धमकाया जा रहा है।

Image credits: X-Sudipa Chatterjee

सुदीपा चटर्जी पर लगा बीफ प्रमोट करने का आरोप

सुदीपा चटर्जी जिस कुकरी शो में शामिल हुईं उसमे एक प्रतियोगी ने बीफ का व्यंजन तैयार किया था। उनपर बीफ को प्रमोट करने का आरोप लगा है।

Image credits: X-Sudipa Chatterjee

बीफ पकाने वाले से सुदीपा ने की बात

शो की एंकरिंग करते हुए सुदीपा ने बीफ पकाने वाले प्रतिभागी से बात की। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Image credits: X-Sudipa Chatterjee

वीडियो वायरल होने पर खतरे में पड़ी सुदीपा की जान

वीडियो वायरल होने पर सुदीपा की जान खतरे में पड़ गई। लोगों ने आरोप लगाया कि वह बीफ खाने को बढ़ावा दे रहीं हैं। लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे है।

Image credits: X-Sudipa Chatterjee

लोगों का दावा- बाबुल सुप्रियो के साथ हैं सुदीपा के करीबी संबंध

लोगों ने तो यहां तक ​​दावा किया कि सुदीपा के करीबी संबंध तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ हैं।

Image credits: X-Sudipa Chatterjee

सुदीपा ने कहा- ट्रोल करने वालों ने वीडियो नहीं देखा

सुदीपा ने कहा, "मुझे यकीन है कि मुझे ट्रोल करने वाले ज्यादातर लोगों ने वीडियो नहीं देखा है। मैंने कभी बीफ नहीं खाया, पकाना तो दूर की बात है। मैंने इसे छुआ तक नहीं।"

Image credits: X-Sudipa Chatterjee

सुदीपा बोलीं- मैंने बीफ छुआ तक नहीं

सुदीपा ने बताया, "करीम जहान (शो के प्रतिभागी) ने इसे पकाया था। वीडियो कोई भी देख सकता है। आपको कहीं नहीं दिखेगा कि मैंने बीफ छुआ भी है।"

Image credits: X-Sudipa Chatterjee

सुदीपा चटर्जी को मिल रही जिंदा जलाने की धमकी

सुदीपा चटर्जी ने कहा, "मुझे जिंदा जलाने और मेरे बेटे का अपहरण करने की खुली धमकियां दी जा रही हैं। मेरी मृत मां को भी गाली दी जा रही है।"

Image credits: X-Sudipa Chatterjee

'राणाघर' शो से सुदीपा ने शुरू किया था एक्टिंग करियर

सुदीपा ने 2005 में 'राणाघर' शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह 17 साल तक चला। 2022 में उन्होंने 'सुदीपा के सोंगशर' से पर्दे पर वापसी की।

Image credits: X-Sudipa Chatterjee